लखनऊ : आग से ख़ाक हुआ होटल विराट इंटरनेशनल, 5 झुलसे, 5 की मौत

Update:2018-06-19 13:34 IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के समीप स्थित विराट इंटरनेशनल होटल में मंगलवार की सुबह भयंकर आग लग गई। अचानक उठी इस आग में दर्जनों लोग फंस गए, साथ ही कई लोगों के बेहोश होने की भी खबर है।

आग से ख़ाक हुआ होटल काफी देर तक धू-धू कर जलता रहा लेकिन दमकल की गाड़ियां काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुँची। खबरों के मुताबिक़, हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं तो 5 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की पुष्टि कैसरबाग सीओ ने की है। घटनास्थल पर एक बच्ची का जला हुआ शव भी मिला है।

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

ये भी पढ़ें - इन TOP-5 TV ‘एक्ट्रेसस’ की ‘तलाक’ के बाद बदली किस्मत, 1 नजर में देखें पूरी LIST…

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

हालांकि आग की वजहों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है। जिस वक्त आग लगी उस वक्त होटल में कई लोग मौजूद थे। घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया है।

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

एसएसपी दीपक कुमार भी मौके पर मौजूद हैं और पूरे ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे हैं। दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 5.30 बजे के करीब होटल से धुआं निकलने लगा।

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

पुलिस को सूचना करीब 6.15 बजे दी गई। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। फर्स्ट फ्लोर पर सर्च चल रहा है। आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

ये भी पढ़ें - विराट कोहली ! आपके रहते हुए ये किसने सुना दी ‘अनुष्का’ को खरी-खोटी

फिलहाल, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग को काबू पाने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि एक धमाके के साथ होटल में आग लगी और देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को चपेट में ले लिया था।

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए लोगों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है जहां मंत्री रीता बहुगुणा जोशी घायलों का हाल-चाल लेने पहुँची हैं।

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

सीएम ने हादसे का शिकार हुए लोगों को 2 लाख रूपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

 

 

 

Similar News