[nextpage title="next" ]
पुरुषों का महिलाओं को घूर-घूर कर देखना अक्सर महिलाओं में ऊब पैदा करता है, लेकिन ब्रिटेन में हुए एक सर्वेक्षण ने तो सबको हैरान कर दिया। जिसके अनुसार देखने की आदत केवल पुरुषों में नहीं, बल्कि महिलाओं में भी होती हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए कैसे हुआ सर्वे
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
कोडेक लेंस विजन सेंट्रिक प्रवक्ता मार्क आयरलैंड के अनुसार पुरुष रोजाना कम से कम 10 महिलाओं को घूरते हैं और इस काम के लिए अपने दिन में 43 मिनट बर्बाद करते हैं और इस सर्वेक्षण में पूरा एक साल विपरीत लिंग पर निगाहें केंद्रित करने में बिताते हैं।आगे की स्लाइड्स में पढ़िए पुरूष क्यों नहीं आते बाज घूरने की आदत से
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
अनुसंधान का एक दिलचस्प पहलू ये भी था कि घूरने की आदत केवल पुरुषों सज्जनों को ही नहीं होती, बल्कि महिलाएं भी दिन के लगभग 20 मिनट पुरुषों को घूरती हैं और औसत उम्र के अनुमान के अनुसार जीवन भर में ये समय 6 महीने शामिल होता है।आगे की स्लाइड्स में पढ़िए पुरुष-महिला दोनों करते है समय बर्बाद
सर्वेक्षण में लगभग 3 हजार लोगों से सवाल पूछे गए, जिसमें पुरुष और महिलाओं ने माना कि एकटक देखने में उन्हें खुशी मिलती है। हालांकि रिसर्च के अनुसार पुरुषों को ये ध्यान ज्यादा पसंद आती है जबकि महिलाएं शर्मिंदगी महसूस करती हैं।
[/nextpage]