... और जब बारातियों ने किया जेट एयरवेज की फ्लाइट को हाईजैक, खूब मचा हंगामा

एयरलाइन की टिकटिंग प्रणाली में तकनीकी खराबी आने के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में हाईजैक जैसी स्थिति पैदा हो गई।

Update: 2016-12-04 00:04 GMT

मुंबई: एयरलाइन की टिकटिंग प्रणाली में तकनीकी खराबी आने के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में हाईजैक जैसी स्थिति पैदा हो गई। खराबी के चलते फ्लाइट में उसकी क्षमता से कहीं अधिक टिकट बुक हो गईं और हैरत वाली बात ये रही की ये सभी 80 टिकट एक ही परिवार ने बुक भी करा लीं।

इस बड़ी चूक के बाद एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया। यात्रियों का इस परिवार के साथ झगड़ा होने लगा। इसके चलते फ्लाइट संख्या 9डब्ल्यू 7083 लगभग तीन घंटे देर से उड़ी।

बताया जा रहा है कि ये परिवार बारात में शामिल होने भोपाल जा रहा था। एयरलाइन्स के अधिकारियों ने परिवार को इस फ्लाइट में जाने से रोका और उन्हें मुआवजा दिया। मुआवजे में दूसरी फ्लाइट की टिकट दी गयी है या फिर उनका पैसा वापस हुआ है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज



Tags:    

Similar News