Photos:जगमग पंडालों से रोशन हुआ नवाबी शहर लखनऊ

नावाबी शहर लखनऊ में चारों तरफ दुर्गा पूजा की धूम है। शहर की हर गली माँ दुर्गा के पंडाल से रोशन है।कहीं-कहीं तो माँ की मूर्तियां कुछ यूँ है मानो जैसे अभी बोल पड़ेंगी।माँ के इस शुभ पर्व पर धूम-धाम से शास्त्र पूजा की गई। पूजा के दौरान कहीं लोगों ने माँ की मूर्तियों पर प्रसाद और फूल चढ़ाए तो कहीं सजी हुई पंडालों के साथ लड़कियों ने सेल्फी ली।

Update:2016-10-08 19:00 IST

लखनऊ:नावाबी शहर लखनऊ में चारों तरफ दुर्गा पूजा की धूम है। शहर की हर गली माँ दुर्गा के पंडाल से रोशन है।कहीं-कहीं तो माँ की मूर्तियां कुछ यूँ है मानो जैसे अभी बोल पड़ेंगी।माँ के इस शुभ पर्व पर धूम-धाम से शास्त्र पूजा की गई। पूजा के दौरान कहीं लोगों ने माँ की मूर्तियों पर प्रसाद और फूल चढ़ाए तो कहीं सजी हुई पंडालों के साथ लड़कियों ने सेल्फी ली।

आगे की स्लाइड्स में देखिए माँ के पंडालों की कुछ खूबसूरत फोटोज...

Similar News