एनडी तिवारी का सफरनामा : जिस दिन पैदा हुए, उसी दिन दुनिया को कहा अलविदा

Update:2018-10-18 18:05 IST

नई दिल्ली : यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी का गुरुवार दोपहर निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। एनडी तिवारी उत्तराखंड के इकलौते सीएम थे, जिन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया।

18 अक्टूबर 1925 को यूनाइटेड प्रोविंस में नैनीताल के बलूटी गांव में तिवारी का जन्म हुआ। नारायण के पिता पूर्णानंद तिवारी वन विभाग में अधिकारी थे। तिवारी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमए, एलएलबी की पढ़ाई पूरी की।

ये भी देखें : नहीं रहे यूपी-यूके के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी, मैक्स में ली अंतिम सांस

ये भी देखें : एनडी तिवारी का निधन: यूपी-उत्‍तराखंड के नेताओं में शोक की लहर

ये भी देखें : नारायण दत्त तिवारी : वो बन सकते थे पीएम लेकिन कुछ कमियां दूर नहीं हो सकीं

ये भी देखें : नारायण दत्त तिवारी : एक नेता जिसने जीवन का भरपूर रस लिया

राजनीति का सफर

1952 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से विधानसभा पहुंचे। इसके बाद 1957, 1969, 1974, 1977, 1985, 1989 और 1991 में विधायक चुने गए। दिसंबर 1985 से 1988 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे।

पहली बार 1976 से अप्रैल 1977 तक यूपी के सीएम रहे, इसके बाद 3 अगस्त 1984 से 10 मार्च 1985 और तीसरी बार 11 मार्च 1985 से 24 सितंबर 1985 और चौथी बार 25 जून 1988 से चार दिसंबर 1989 तक यूपी के सीएम रहे।

1969, 1970, 1971-1975 तक यूपी में मंत्री रहे।

977-79 और 1989-91 तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे।

जून 1980 से अगस्त 1984 तक केंद्र में मंत्री रहे। सितंबर 1985 से जून 1988 तक केंद्र में उद्योग, वाणिज्य, विदेश और वित्त मंत्री रहे।

जनवरी 1985 से मार्च 1985 तक विधान परिषद सदस्य रहे।

नवंबर 1988 से जनवरी 1990 तक विधान परिषद सदस्य रहे।

वर्ष 1994 में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष बने।

वर्ष 1995-96 में अपनी नवगठित आल इंडिया इंदिरा कांग्रेस तिवारी के अध्यक्ष रहे।

वर्ष 2002 से 2007 तक यूके के सीएम रहे।

22 अगस्त 2007 से 26 दिसंबर 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल।

जब जेल गए तिवारी

स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रीय एनडी तिवारी को बरेली सेंट्रल जेल में कई दिनों रहना पड़ा था।

Tags:    

Similar News