हवाई सफर करने का शौकीन है ये चोर, कई शहरों से उड़ाया लाखों का माल

Update:2016-06-16 02:26 IST

बुलंदशहरः हवाई जहाज में बैठकर वह देश के तमाम शहरों में पहुंचता था। फिर वहां रेकी करता था कि किन पॉश इलाकों में घरों में ताले लगे हैं। इसके बाद अपने साथियों के साथ प्लान बनाता था और पार कर देता था लाखों का माल। सोचा तो उसने शायद ये था कि कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ेगा, लेकिन इमरान हैजा नाम का ये चोर आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गया। उसे सिकंद्राबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लंबा चौड़ा है हैजा का इतिहास

-एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक इमरान हैजा और उसके साथी सरताज को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही।

-गैंग लीडर शाहनवाज और पप्पू नाम के बदमाश कार में बैठकर भागने में कामयाब रहे।

-हैजा पर चोरी, रंगदारी वसूलने, भाड़े पर हत्याएं करने के भी करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं।

-वह हवाई सफर करके तमाम शहरों में जाकर चोरियां करता रहा है, रंगदारी और लूट में उसकी तलाश थी।

-गुजरात से लेकर मुंबई की पुलिस तक को इमरान हैजा की कई मामलों में तलाश है।

क्या हुआ बरामद?

-इमरान हैजा के पास 10 लाख कीमत के जेवर मिले।

-उसके पास से दो तमंचे भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

-साथी सरताज पर भी 5 हजार रुपए का इनाम है।

-हैजा दिल्ली, कानपुर, नोएडा, बिलासपुर, मुंबई, हैदराबाद, नागपुर में वारदात कर चुका है।

Tags:    

Similar News