इस हिस्से तेल लगाने से मिलेगी दर्द से राहत, खूबसूरती में भी लगेगा चार चांद

Update: 2017-10-28 11:14 GMT

जयपुर:सर्दियों में ड्राईनेस की वजह से त्‍वचा में कई तरह की समस्‍याओं होने लगती है और इन समस्‍याओं से बचने के लिए हम तरह-तरह की क्रीम का इस्‍तेमाल भी करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इन समस्‍याओं से बचने का सबसे अच्‍छा तरीका आपकी किचन में ही मौजूद हैं। जिसका सीधा संबंध हमारी नाभि से है।किचन में मौजूद तेल को नाभि पर लगाकर त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं से राहत पा सकते हैं। नाभि पर कौन से तेल लगाने से हमारी त्‍वचा को फायदा होता है।

तेल रगड़ने से जोड़ों के दर्द, घुटने का दर्द, सर्दी, जुकाम, नाक बहने और त्वचा संबंधी परेशानियों से निजात मिल सकती है। इस चमत्कारी लाभ का फायदा उठाना चाहते हैं तो नाभि पर तेल डालें।

यह भी पढ़ें...कुपोषण और इलाज के अभाव में हर साल दम तोड़ देते हैं करीब 33 हजार शिशु

सरसो तेल इसलिए इसे सबसे ज्यादा हेल्दी तेलों में से एक माना जाता है। सरसों का तेल रूखे होंठों से भी निजात दिलाने में मददगार है। अगर होठों की समस्‍या से परेशान है तो रात में सोने से पहले अपनी नाभि में सरसों के तेल की कुछ बूंद नियमित रूप से डालें या रोजाना नहाने के बाद नाभि पर सरसों का तेल लगाने से होंठ ठंड के मौसम में भी नर्म और मुलायम रहेंगे।

पोषक तत्वों से भरपूर बादाम सेहत के लिए और इसका तेल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। पोषक तत्वों से भरपूर यह तेल न सिर्फ त्वचा में एक नई जान डाल देता है, बल्कि त्वचा की खोई चमक को भी तुरंत वापस ले आता है। हर दिन नाभि पर बादाम का तेल लगाने से ही त्वचा पर चमक आती है।

यह भी पढ़ें...WOW:सिर्फ 7 मिनट और हो जाएगा व्हाट्सएप आपका भेजा गया अनचाहा मैसेज डिलीट

नीम त्‍वचा के लिए कितनी फायदेमंद होती है यह बात सभी जानते हैं लेकिन नाभि पर रोजाना नीम का तेल लगाएं। रोजाना इस तेल के इस्तेमाल से चेहरे के मुंहासे साफ हो जाएंगे और आपकी चेहरे पर एक नई चमक देखने को मिलेगी। इसके अलावा अगर आपको खुजली हो रही है और शरीर में चकत्ते पड़ रहे हैं तो नीम का तेल नाभि में लगाएं। खुजली तुरंत दूर हो जाएगी।

नींबू का तेल स्वाद को बेहतर बनाने के अलावा, यह उन विटामिन और खनिजों से युक्त है, जो शरीर के विकारों को दूर करते हैं। लेकिन नींबू का तेल नाभि में लगाने से चेहरे के दाग-धब्‍बे भी दूर हो जाते हैं। अगर आपके चेहरे पर ढेर सारे दाग धब्बे हैं और आप उससे निजात पाना चाहते हैं तो नींबू का तेल अपनी नाभि में लगाइए।

यह भी पढ़ें...घर के इन चीजों में छिपी है आपकी किस्मत की चाबी, जानकर रह जाएंगे हैरान

फटे होंठ या जोड़ों का दर्द है? अपने पेट की नाभि पर सरसों के तेल की कुछ बूंदें लगाएं। अजीब लग रहा होगा लेकिन ये प्राचीन औषधि बहुत फायदेमंद है। सर्दी, जुकाम है? तो रुई के फ़ोहे को एल्कोहल में डुबोए और पेट की नाभि पर लगाएं। बस हो गया। ये सर्दी और जुकाम की अचूक दवा है।

सर दर्द, जोड़ों के दर्द से है परेशान तो सरसों व लहसुन का तेल नाभि पर लगाएं तुरंत आराम मिलेगा।

Tags:    

Similar News