मेरठ: दशहरे के एक कार्यक्रम के दौरान एसओ धर्मेंद्र सिंह राठौर ने सरधना विधायक संगीत सोम से सम्मान लिया। इस दौरान उन्होंने पैर छूकर आर्शीवाद लिया। इसका वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। इस मामले में एसएसपी मंजिल सैनी ने एसओ से इसके लिए जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें: संगीत सोम बोले- 24 घंटे में यूपी छोड़ दें गुंडे, नहीं तो होंगे सलाखों के पीछे, जरूर बनेगा राम मंदिर
क्या है पूरा मामला
-सरधना विधानसभा में श्रीराम चरित्रतोत्सव प्रदर्शन के वक्त श्री रामा मंडल कमेटी द्वारा अतिथियों का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम हुआ।
-इस दौरान कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए थानाध्यक्ष धमेंद्र सिंह राठौर का भी सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें: BJP के दबंग विधायक संगीत सोम को स्वाइन फ्लू, अस्पताल में भर्ती
-सम्मान प्रतीक चिन्ह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी के सरधना विधायक ठाकुर संगीत सोम ने दिया।
-इस दौरान एसओ ने विधायक के पैर छुए। जिसका वीडियो गुरूवार को वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी MLA संगीत सोम पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप
-हालांकि इस मामले में एसओ धमेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि पैर छूते वक्त उनके सिर पर टोपी एवं पैर में जूते नहीं थे।
-वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी मंजिल सैनी ने एसओ से जवाब मांगा है।