जकार्ता: रमजान का पाक महीना हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। इंडोनेशिया में इंडोनेशिया की एक कंपनी ने पवित्र रमजान महीने में एक अनोखी स्कीम शुरू की है।
क्या है वो अनोखी स्कीम
-इस कंपनी का नाम पेट्रामिना है।
-इस कंपनी की नई स्कीम के अनुसार वह कुरान शरीफ का एक पारा पढ़ने वाले अपने कस्टमर्स को दो लीटर फ्यूल फ्री में देगी।
क्या है कंपनी का कहना
-कंपनी का कहना है कि पवित्र कुरान शरीफ में 30 पारे हैं।
-यदि कोई व्यक्ति कुरान का एक पारा रोज़ पढ़ता है।
-तो वह तीस दिन में पूरा कुरान शरीफ पढ़ लेता है।
-कंपनी के कर्मचारी आरिफ बुदिमान बताते हैं कि कंपनी ने अपने फिलिंग स्टेशन पर साफ़-सुथरे कमरों का इंतजाम किया है ।
-जहां लोग बैठ कर क़ुरान शरीफ पढ़ सकते हैं।
-आरिफ ने कहा कि हर रोज अल क़ुरान पढ़ने के अपने फायदे हैं।
-अल्लाह का कलाम पढ़ने से आपके काम में बरकत आती है और आप सेहतमंद रहते हैं।
-उन्होंने कहा कि हर मुस्लिम को रोज़ाना क़ुरान पढ़ने की आदत डालनी चाहिए ।