रिलायंस जियो यूजर्स 15 अप्रैल तक कर सकते हैं मस्ती , बढ़ गया प्राइम मेंबरशिप लेने का टाइम

Update:2017-03-31 22:04 IST

मुंबई : बड़ी खबर मिल रही है कि रिलायंस जियो ने प्राइम सर्विस लेने की समयावधि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अभीतक 72 मिलियन यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप ले ली है।

ये भी देखें :मुलायम के बेटे- बहू का कान्हा-उपवन: हथियाई गयी बेशक़ीमती 54 एकड़ सरकारी ज़मीन !

मुकेश अंबानी ने अपने एक बयान में कहा कि जो यूजर्स 31 मार्च तक जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाए हैं वह 99 देकर 15 अप्रैल तक 303 रु वाला या अपनी जरुरत के मुताबिक कोई और प्लान ले सकते हैं।

एक नया ऑफर भी कंपनी ने दिया है। लेकिन ये सिर्फ प्राइम कस्टमर को ही मिलेगा। जो भी यूजर 15 अप्रैल से पहले 303 या फिर कोई और सा बड़ा रीचार्ज करवा लेंगे उनको जुलाई तक कॉमप्लिमेंट्री सर्विस दी जाएँगी। इसके बाद जुलाई से नया टेरिफ प्लान लागू होगा।

Tags:    

Similar News