लखनऊः जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे नवाब वाजिद अलीशाह प्राणिउद्यान के प्रशासन ने जानवरों के लिए गर्म हवा और तेज धूप से बचाने के लिए कमर कस ली है। वहीं मादा सारस ने एक अंडा दिया है जिसको वो दिन रात से रही है। बहुत जल्दी आपको जू में एक नन्हा सारस उड़ता नजर आएगा।
ऐसे करेंगे तेज धूप से बचाव
-तेज धूप से जानवरों को बचाने के लिए लड़की के मचान बनाकर उसे कपड़ो से ढका जाएगा।
-जानवरों को ठंडी हवा देने के लिए कूलर की वयवस्था हो रही है।
-सभी के बाड़े में पानी का छिड़काव किया जा रहा है और तालाब में ठंडा पानी भरा जा रहा है।
-चिड़ियाघर की फेमस जोड़ी चिम्पैंजी जेसन और निकिता के बाड़े में ऊंची मचान बनाई गई है और झूलों की भी व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़े...वसुंधरा और उसके शावक कर रहे हैं लखनऊ जू में पर्यटकों का ENTERTAINMENT
गर्मी से बाहर नहीं निकल रहे जानवर
-बढ़ती गर्मी को देख दोपहर में जानवर अपने बाड़े से कम ही निकल रहे हैं।
-जिससे दर्शक अपने मनपसंद जानवरों का दीदार नहीं कर पा रहे हैं।
-हमेशा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले चिम्पैंजी जोसेफ और निकिता भी दोपहर में तेज धूप के कारण अपने बाड़े से नहीं निकले।
-इसके कारण दर्शक उनको नहीं देख पाए। तेज धूप के कारण दोपहर में दर्शकों की भी कमी रही।
यह भी पढ़े...कभी ऐसे दिखते थे ये शावक, PHOTOS में देखिए 4 महीने बाद की मस्ती
आएंगे काले हंस
-नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के निदेशक अनुपम गुप्ता ने कहा कि जू में एक जोड़ी काले हंस आने वाले हैं।
-इन काले हंस को लोग प्यार का प्रतीक मानते हैं।
-यह जोड़ा मैसूर से लखनऊ आएगा।