यूपी में गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 17-18 को हल्की बारिश का संभावना

Update: 2017-05-16 04:37 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी और उमस से लोगों को बुरा हाल है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 व 18 को बूंदाबांदी हो सकती है।

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और उमस में इजाफा होगा। आद्र्रता का स्तर 70 फीसदी तक दर्ज किये जाने का अनुमान है। उमस की स्थिति होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में साइक्लोनिक स्थिति बन रही है।

आगे...

उन्होंने बताया कि पूर्वी उप्र में साइक्लोनिक स्थिति का निर्माण हो रहा है। वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यदि उमस की यही स्थिति रही तो अगले एक दो दिनों के भीतर कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

आगे...

लखनऊ के अतिरिक्त मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 25 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 25.6 डिग्री सेल्सियस और झांसी का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सौजन्य: आईएएनएस

Tags:    

Similar News