नग्मों के बादशाह जावेद अली से हुआ ताजमहोत्सव 2017 का आगाज, सुरों से गुलजार हुई ताजनगरी की रात

आगरा : ताजनगरी आगरा में नग्मों के बेताज बादशाह जावेद अली के सुरों से ताजमहोत्सव 2017 का आगाज हुआ। रंगबिरंगी लाईटो से सजी महोत्सव की पहली सुरमयी शाम को बालीवुड के मशहूर सिंगर

Update: 2017-03-19 05:20 GMT

आगरा : ताजनगरी आगरा में नग्मों के बेताज बादशाह जावेद अली के सुरों से ताजमहोत्सव 2017 का आगाज हुआ। रंगबिरंगी लाईटो से सजी महोत्सव की पहली सुरमयी शाम को बालीवुड के मशहूर सिंगर जावेद अली के गीतों ने और भी जवां कर दिया और देर रात तक दर्शक उनके गानों पर झूमते नजर आए।

ताजनगरी आगरा का 26वां महोत्सव

-ताजनगरी आगरा में हर वर्ष लगने वाले ताजमहोत्सव की श्रखंला में इस बार महोत्सव ने अपने 26 वें वर्ष मैं कदम रखा ।

-18 से 27 मार्च तक होने वाले 26वें ताजमहोत्सव की थीम इस बार "विरासत की छाँव में " रखी गई है।

-महोत्सव की थीम के अनुसार ही यंहा शिल्पग्राम के मुक्तकाशीय मंच पर अलग अलग रंग दिखाई दिए।

-एक ओर जहाँ ब्रज की फूलों की होली और चरकुला नृत्य दिखाई दिया तो वंही महोत्सव की शाम का आगाज आज जवां दिलों की धड़कन बॉलीबुड सिंगर जावेद अली की सुरमयी शुफियाना आवाज से हुआ ।

इस गाने से की शुरुवात

-जावेद ठीक 9 बजे मंच पर पहुंचे । धुएं को चीरते हुए जावेद की सुरीली आवाज सूफियाना अंदाज में सामने आई।

-उनके आते ही जो पहला गीत महोत्सव में गूंजा वो था फिल्म जोधा अकबर का "कहने को जश्ने बहारा है इश्क़ ये देख के हैराँ है"।

महोत्सव के आगाज पर आगरा पहुंचे रॉकस्टार जावेद अली का आगरा ताज महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने मोमेंटो देकर सम्मान मुक्ताकाशीय मंच पर किया। इस दौरान मंच से जावेद ने युवा गायकों को सीख दी की हमेशा स्टूडेंट बनकर सीखोगे तो आगे बढ़ते रहोगे।

ये तो महोत्सव 2017 का आगाज था जब बॉलीबुड सिंगर जाबेद अली ने अपने प्यार भरे गानों से सब का दिल जीत लीया। लेकिन इस आगाज के बाद लगातार इस मंच पर रोजाना कॉमेडी के बादशाह और संगीत की महान हस्तियां इसमें चार चाँद लगाने इस मंच पर आएँगी जिनका दर्शक बेसर्बी से इन्तजार कर रहे हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...

Similar News