ट्रैवल के दौरान क्या होटल के कमरे में आप भी करते हैं यह काम तो दें जरा ध्यान

Update:2017-12-07 12:02 IST

जयपुर: घूमना-फिरना हर शख्स को पसंद है। जब कोई कहीं बाहर घूमने के लिए जाता है, तो उसका रुकने का एकमात्र ठिकाना होटल होता है। इंटरनेट और फास्ट सर्विस के टाइम में ज्यादातर लोग सफर पर जाने से पहले ही होटल की बुकिंग कर लेते हैं। सफर पर अगर एक आरामदायक रहने का ठिकाना मिल जाए तो सफर में ज्यादा परेशानी महसूस नहीं होती है। ऐसे में ज्यादातर लोग होटल में जाने पर कुछ ऐसे काम हैं, जो जरूर करते हैं। यह ऐसा काम है, जो शायद

खुद, कोई रिश्तेदार या दोस्त भी करता हो।

यह भी पढ़ें....जन्मदिन के दिन करेंगे ये काम तो सालभर भुगतेंगे कष्टकारक परिणाम

*सेल्फी लेने के शौकीन लोग होटल के कमरे में सेल्फी जरूर लेते हैं।इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर अपनी प्रेसेंस बनाए रखने के लिए चेक इन का स्टेटस जरूर डालते हैं। कुछ लोगों को बाथरूम चेक करने की आदत होती है।

यह भी पढ़ें....इस मास में ना करें शुभ काम, सोच-विचार कर ही लें निर्णय

*ऐसे लोग होटल में पहुंचते ही बाथरूम की चीजें चेक करते हैं।

*कुछ लोग होटल के कमरे में घूसते ही बेड पर छलांग लगाते हैं।

*कई लोग ज्यादातर लड़कियां होटल के कमरे के शीशे में खुद को देखती हैं।

*कुछ लोग होटल के कमरे की एक-एक चीज को बहुत ध्यान से देखते हैं।

Tags:    

Similar News