यहाँ 8 साल से सीएम योगी चला रहे कैंटीन, 10 रुपये में मिलता है भरपेट खाना

Update: 2017-04-11 12:59 GMT

गोरखपुर : राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे में वही सब करना चाहते हैं, जो वो पहले ही कर चुके हैं। सीएम ने कुछ दिन पहले कहा था कि राज्य भर में सस्ता भोजन जल्द ही मुहैया कराया जाएगा। इसकी शुरुआत तो उन्होंने 8 साल पहले ही कर दी थी।

ये भी देखें :सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी ने अब आप को कहा अलविदा, कांग्रेस में शामिल

योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में 8 साल पहले एक कैंटीन की शुरुआत की थी। यहाँ रोजाना सैकड़ों लोग भोजन करने आते हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि यहाँ सिर्फ 10 रुपये में एक थाली भोजन मिलता है। इस थाली में दाल, चावल, दो सब्जी और दो रोटी होती है।

योगी जब सांसद थे उस समय वो स्वयं भोजन की जांच करते थे। खाना खाते थे और जो स्वयं को पसंद नहीं आता, उसे किसी को भी खाने नहीं देते थे। साफ-सफाई के लिए योगी ने निर्देश दिए थे, कि दिन में दो बार यहाँ सफाई होनी चाहिए।

यहाँ खाना खा रहे लोगों से बात करने पर पता चला कि इतना सस्ता खाना कहीं भी नहीं है, साफ़ सफाई से दिया जाता है बर्तन हर एक बार साफ़ होते हैं और किसी को भी यहाँ आने से रोका नहीं जाता।स्टाफ का कहना है कि सीएम आज भी उन्हें कैंटीन को लेकर निर्देश देते हैं।

 

Tags:    

Similar News