अधिकारियों ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण, कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था
सभी दस विधानसभाओं के लिये अलग-अलग स्टाल बनवाये जाएंगे। पुलिस और जिला प्रशासन के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। परिसर में लगे सीसीटीवी का कंट्रोल रूम भी होगा जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
कानपुर: जहां जहां मतदान हो चुका है, वहां अब काउंटिंग के लिये तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच कानपुर में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच नौबस्ता नवीन गल्ला मंडी में रखा गया है। प्रशासन ने नवीन गल्ला मंडी को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया है। शुक्रवार को अधिकारियों ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरिक्षण किया और सुरक्षा का जायजा लिया।
अधिकारियों ने लिया जायजा
-कानपुर में शुक्रवार को एसीएम प्रथम वीरेंद्र कुमार तोमर, एसपी साऊथ राकेश जॉली ने गल्ला मंडी परिसर का निरीक्षण किया।
-अधिकारियों ने स्ट्रॉन्ग रूम की तरफ आने वाले रास्तों पर बैरीकेडिंग बढ़ाने का आदेश दिया है।
-इसके साथ ही परिसर के अंदर किसी भी राजनैतिक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
-परिसर में दो दमकल की गाडियों की व्यवस्था की गई है और पानी के टैंकों में इजाफा किया गया है।
कड़ी सुरक्षा
-गल्ला मंडी परिसर में किसानों और व्यापारियों के लिए अलग गेट बनाया गया है ताकि उन्हें कोई समस्या न हो।
-एसीएम प्रथम वीरेंद्र कुमार तोमर के मुताबिक सभी दस विधानसभाओं के लिये अलग-अलग स्टाल बनवाये जाएंगे।
-पुलिस और जिला प्रशासन के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
-परिसर में लगे सीसीटीवी का कंट्रोल रूम भी होगा जिसके माध्यम से स्टालों और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
-उन्होंने कहा कि काउंटिंग के समय राजनैतिक पार्टियों के एजेंटो की संख्या कम से कम करने पर भी विचार किया जा रहा है।
-फिलहाल, स्ट्रॉन्ग रूम का पूरा परिसर सीआरपीएफ के हवाले है।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...