आगरा रोड शो: CM अखिलेश ने कहा- साइकिल को अब मिला हाथ का साथ, तो स्पीड बढ़ेगी ही
अखिलेश-राहुल का रोड शो उसी गाड़ी से होगा, जिससे लखनऊ में हुआ था। यह गाड़ी बहुत ऊंची है, जिससे लखनऊ शहर में लगे बिजली के तार गाड़ी की छत से टच हो रहे थे।
आगराः अखिलेश यादव ने रोड शो की समाप्ति पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, यूपी चुनाव के लिए बना ये गठबंधन देश में भी काम आएगा। गौर कीजिए जब साइकिल जोश में चलाते हैं तो हाथ छोड़कर साइकिल चलाते हैं। लेकिन अब कांग्रेस का हाथ भी मिल गया है तो स्पीड बढ़ेगी।
अखिलेश ने कहा, मोदी सरकार ने अच्छे दिनों का सपना दिखाया था। लेकिन बजट में भी कुछ नहीं मिला। नोटबंदी में सारा पैसा चला गया। बीजेपी जब बोलती है तब जहर ही उगलती है। यही वजह है कि इन सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए राहुल और हम साथ आए हैं।
किसी के पास नहीं आए 15 लाख
इसके बाद राहुल गांधी ने भाषण दिया। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, '15 लाख किसी के पास नहीं आए। मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं लेकिन काम 50 अमीर लोगों के लिए काम करते हैं। इनमें से एक भी अमीर आदमी लाइन में नहीं लगा।'
मोदी मार्केटिंग और झूठ की राजनीति करते हैं
राहुल गांधी आगे बोले, 'मोदी ने गरीब लोगों को लाइन में लगाया और फायदा इन अमीर लोगों को दिया। मोदी ने बजट में किसान और गरीब को कुछ नहीं दिया। मोदी मार्केटिंग और झूठ की राजनीति करते हैं। गठबंधन की सरकार बदलाव लाएगी।'
बसपा की बात करना बेकार
राहुल गांधी आगे बोले, 'अखिलेश ने पिछले पांच सालों में दिल से काम किया है। लेकिन यूपी को बदलना बाकी है। ये हम दोनों मिलकर करेंगे। मोदी जहां जाते हैं नफरत फैलाते हैं। हम दोनों मिलकर बीजेपी और आरएसएस को यूपी में बाहर का रास्ता दिखाएंगे। बसपा मैदान में ही नहीं फाइट में भी नहीं है। यही वजह है कि बसपा की बात करना बेकार है।'
इससे पहले आगरा में रोेड शो दयालबाग डीम्ड यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ। छात्रों और समर्थको में राहुल और अखिलेश को लेकर दीवानगी देखने को मिली। इस रोड शो में भी अखिलेश समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा। लोग घरों की छतों पर अखिलेश और राहुल की एक झलक देखने के लिए टकटकी लगाकर बैठे दिखे। काफिला जहां से होकर गुजर रहा है, दोनों पर फूलों की बारिश की जा रही है। इससे पहले अखिलेश और राहुल ने लखनऊ में एक साथ रोड शो किया था। बता दें कि आगरा में फेज-1 में 11 फरवरी को वोटिंग होनी है।
अखिलेश और राहुल का यह रोड शो दयालबाग़ से शुरू होकर भगवान टाकीज, दीवानी चौराहा, सूरसदन, हरीपर्वत, जिला मुख्यालय, छीपीटोला, रकाबगंज होते हुए रामलीला मैदान पर संपन्न हुआ।
बता दें कि अखिलेश-राहुल का रोड शो उसी गाड़ी में हो रहा है, जिससे बीते दिनों लखनऊ में हुआ था। यह गाड़ी बहुत ऊंची है, जिसकी वजह से लखनऊ शहर में लगे बिजली के तार गाड़ी की छत से टच हो रहे थे। लखनऊ के रोड शो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें अखिलेश और राहुल बिजली के तारों से बचने के लिए नीचे झुके हुए थे। जिसपर लोगों ने काफी कमेंट किया था।
इस रूट से गुजरेगा रोड शो
सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद ये दूसरा रोड शो है। इस रोड शो का रूट आगरा नॉर्थ से होते हुए आगरा साउथ तक जाएगा। यह रोड शो दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज से भगवान टॉकीज, दीवानी चौराहा, सुर सदन, सेंट पीटर्स कॉलेज, हरीपर्वत चौराहा, आगरा कॉलेज, छिपीटोला मोड़ होते हुए छिपीटोला चौराहे पर समाप्त होगा।