अमित शाह ने कहा- अखिलेश ढाई लाख करोड़ का हिसाब दें जो मोदी सरकार ने UP को दिए

Update:2017-02-26 15:15 IST

महाराजगंज: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान समाजवादी सरकार पर लगातार हमला तेज करते जा रहे हैं। इसी के तहत रविवार (26 फरवरी) को उन्होंने सीएम अखिलेश यादव के बार-बार सवाल उठाने पर पलटवार करते हुए पूछा कि 'बीते ढाई साल में मोदी सरकार ने यूपी को ढाई लाख करोड़ रुपए दिए उसका क्या हुआ?' उन्होंने उन राशि का यूपी सरकार से हिसाब मांगा।

अमित शाह ने कहा, प्रदेश में राहुल-अखिलेश यादव का गठबंधन विकास नहीं ला सकता। क्योंकि ये गठबंधन हताशा की वजह से हुआ है। 5 सालों में अखिलेश यादव यूपी के अच्छे दिन नहीं ला पाए।

11 मार्च को बनेगी बीजेपी सरकार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया कि 11 मार्च को जब यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे तो लोग राज्य में बीजेपी की सरकार बनते देखेंगे। और इसी के साथ यूपी में अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी।

हमारी सरकार बनी तो भेदभाव नहीं करेंगे

अमित शाह ने कहा, 'बीजेपी सरकार बनने पर किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। साथी ही किसानों के धान की खरीद की जाएगी। गन्ना किसानों का समय से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा, सपा सरकार ने लैपटॉप बांटने में भी भेदभाव बरतती है। हमारी सरकार बनी तो भेदभाव नहीं करेंगे।'

खोलेंगे मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज

शाह बोले, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो सभी कत्लखाने बंद होंगे। उन्होंने कहा, हम खून की नहीं दूध की नदियां बहाएंगे। कहा, बीजेपी यूपी में 25 मेडिकल कॉलेज और 80 इंजीनियरिंग कॉलेज खोलेगी।

भू माफियाओं को उल्टा लटकाएंगे

अमित शाह ने आगे कहा, 'बीजेपी सरकार के आने पर भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे।' उन्होंने कहा, बीजेपी की सरकारों वाले राज्य में विकास की गाड़ी तेजी से चल रही है।'

Tags:    

Similar News