राहुल-अखिलेश पर बोले अमित शाह- ये दोनों शहजादे नहीं कर सकते UP का विकास

Update:2017-02-03 17:10 IST

मेरठ: अपने संबोधन में शाह ने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला, कहा कि 'ये दोनों शहजादे यूपी का विकास नहीं कर सकते। एक ने देश को लूटा और दूसरे ने प्रदेश को। अब ये दोनों मिलकर यूपी को लूटना चाहते हैं।'

यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की पदयात्रा अंतिम समय में रद्द कर दिया गया। गुरुवार को मेरठ में एक व्यापारी की हत्या की हत्या हुई थी इसी वजह से शाह ने पदयात्रा को रद्द कर दिया। लेकिन अमित शाह ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया।

चुनाव में कानून-व्यवस्था होगा मुख्य मुद्दा

पदयात्रा स्थगित करने के बाद अमित शाह मृत व्यापारी के शोकाकुल परिजनों से मिलने उनके घर गए। इस दौरान उन्होंने कहा, बीजेपी प्रदेश की कानून-व्यवस्था और गुंडाराज को मुख्य मुद्दा बनाएगी।

यूपी के हालत पर उठाए सवाल

यूपी के हालात पर सवाल उठाते हुए शाह ने कहा, 'राज्य में कानून- व्यवस्था का बुरा हाल है। राज्य में हर दिन बलात्कार के 24 मामले और हत्या के 13 मामले सामने आते हैं। मैं चाहता हूं कि राहुल और अखिलेश कानून-व्यवस्था के इस सवाल पर जवाब दें।'

सीएम के कान पर जूं तक नहीं रेंगाता

शाह ने कहा, बीच बाजार में 25-30 गोलियां चल जाती हैं लेकिन अखिलेश यादव के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने जनता से कहा आप उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाइए हम प्रदेश को गुंडाराज से मुक्त कराएंगे।

हमने माफ़ किया किसानों का ऋण

रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 'हमने यूपी के लघु और सीमांत किसानों के ऋण माफ़ करने और ब्याज मुक्त लोन देने का निर्णय लिया है। बीजेपी चाहती है कि यूपी रोजगार के लिए नंबर एक राज्य बने। लेकिन सपा ने इसे गुंडाराज में नंबर एक बना दिया है।'

 

Similar News