अमित शाह का रोड शो ख़त्म, कहा- BJP सरकार बनने पर UP में गुंडे-माफियाओं की खैर नहीं
इलाहाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार (21 फरवरी) को इलाहाबाद में हैं। अमित शाह का रोड शो शुरू हो गया है। शाह के इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। उनका ये रोड शो 6 किमी का होगा। बीजेपी अध्यक्ष ने रोड शो शुरू करने से पहले चंद्र शेखर आज़ाद की मूर्ती पर माल्यार्पण किया।
इससे पहले अमित शाह ने मुंडेरवा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह विरोधियों पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, 'बीजेपी ही इकलौती पार्टी है जो यूपी को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएगी। समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती।'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "यूपी से जातिवाद को ख़त्म करना है। यह चुनाव गुंडागर्दी को समाप्त करने के लिए है। बीजेपी की सरकार बनने पर प्रदेश में गुंडे-माफियाओं की खैर नहीं रहेगी।'
आगे की स्लाइड्स में देखें रोड शो की अन्य तस्वीरें ...