शाह ने कहा-गायत्री को गिरफ्तार कराएं CM, वरना 11 मार्च को पाताल से खोज निकालेगी BJP

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव के पास गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी के लिये दो चरण का चुनाव बचा है। उन्होंने कहा कि अगर इस अवधि में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 11 मार्च को 1 बजे बीजेपी की सरकार प्रजापति को पाताल से भी खोज निकालेगी।;

Update:2017-03-03 22:29 IST

वाराणसी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि 11 मार्च दोपहर 1 बजे के बाद गायत्री प्रजापति को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा। शाह ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत की बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और 11 मार्च से उत्तर प्रदेश के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। अमित शाह ने काशी को क्योटो बनाने के प्रयासों की बात भी कही।

अच्छे दिन आने वाले हैं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2014 की तरह इस बार भी पीएम नरेन्द्र मोदी की आंधी चल रही है। यहां पर पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं और छठे चरण के चुनाव के बाद यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है।

अमित शाह ने कहा कि 11 मार्च को दोपहर एक बजे के बाद से बीजेपी की सरकार बनते ही यूपी के अच्छे दिन आने शुरू हो जाएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव के पास गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी के लिये दो चरण का चुनाव बचा है।

उन्होंने कहा कि अगर इस अवधि में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 11 मार्च को 1 बजे बीजेपी की सरकार प्रजापति को पाताल से भी खोज निकालेगी।

बसपा पर वार

अमित शाह ने सवाल किया कि प्रजापति मामले में यूपी के डीजीपी भी उसकी एफआईआर दर्ज नहीं करते और फिर सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज होता है। इसके छह दिन बाद तक गायत्री प्रजापति चुनाव प्रचार करते हैं और मतदान खत्म होते ही गायब हो जाते हैं।

अमित शाह ने कहा कि सपा सरकार ने यूपी को गुंडाराज व भ्रष्टाचार में डुबो दिया है।

बसपा पर हमलावर होते हुए अमित शाह ने कहा कि मायावती कहती हैं कि हमारी सरकार बनी तो यूपी को गुंडाराज से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो बताएं कि जिस पार्टी के हाथी पर खुद मुख्तार व अफजाल अंसारी सवार हुए हैं वह पार्टी कैसे प्रदेश को गुंडाराज से मुक्त कर पाएगी।

बनेगी बीजेपी सरकार

अमित शाह ने कहा कि अखिलेश को बताना चाहिए कि उनकी सरकार में यहां अच्छे दिन क्यों नहीं आये।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार बने ढाई साल से अधिक का समय हुआ है और इस अवधि में हमने जो विकास किया है उसके सहारे यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि अखिलेश सरकार ने सभी को रोजगार दिया होता तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात नहीं कहते।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि काशी को क्योटो बनाने के लिए जापान के साथ संस्कृतिक आदान-प्रदान जारी है।

वह शुक्रवार को घौसाबाद के बीजेपी मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या भी उनके साथ थे।

Tags:    

Similar News