ओवैसी बोले- झूठे आरोप लगाकर सेना के जवानों को फालतू में बदनाम न करे मोदी सरकार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रेसिडेंट और हैदराबाद से लोकसभा एमपी असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (14 जनवरी) को मुरादाबाद में अर्ध सैनिक बलों और सेना के जवानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा।;

Update:2017-01-14 19:22 IST

मुरादाबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रेसिडेंट और हैदराबाद से लोकसभा एमपी असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (14 जनवरी) को मुरादाबाद में अर्ध सैनिक बलों और सेना के जवानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। बता दें कि ओवैसी कुन्दरकी विधानसभा से उनकी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे।

क्या बोले ओवैसी ?

गृह मंत्रालय द्वारा अर्ध सैनिक बलों और सेना के जवानों पर सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज अपलोड करने पर रोक लगाने के मामले में पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीएसएफ के जवान तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डाल कर अपनी तकलीफ का इजहार किया है।

यह भी पढ़ें ... असदुद्दीन ओवैसी बोले- हज सब्सिडी हटा कर लड़कियों की शिक्षा में पैसा लगाए सरकार

सरकार को संजीदगी के साथ उसकी तकलीफ को सुनने और समझने की जरूरत है। उसके खिलाफ झूठे इल्जाम लगाकर उसे बदनाम नहीं किया जाए। बल्कि उसकी तमाम चीजों को देख कर करप्शन खत्म करें।

ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी को यह समझना चाहिए की नोटबंदी से पैरा मिलिट्री फोर्स में करप्शन खत्म नहीं हुआ है। ओवैसी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जब हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाएंगे तो आप वहां जाकर किसी भी जवान से पूछ लेना वो भी प्राइवेट में कपड़े सिलवाते हैं।

यह भी पढ़ें ... BSF जवान के आरोपों पर हरकत में आया PMO, होम मिनिस्ट्री से मांगी रिपोर्ट

सरकार उनकी कोई मदद नहीं करती है। जवानों की बहुत सी समस्याएं हैं चाहे वो सेना के हों या पैरा मिलिट्री फोर्स के हों। अगर सरकार जवानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है तो यह गलत है क्योंकि जवान से ही यह मुल्क सुरक्षित रहता है। जवान सरहद पर अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करता है। ओवैसी ने कहा कि दाल में जरूर कुछ काला है।

Tags:    

Similar News