ओवैसी के निशाने पर सपा, कहा- चाचा-भतीजा एक-दूसरे के नहीं हुए, प्रदेश के क्या होंगे
संतकबीरनगर: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी आज संतकबीरनगर आए थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उरी आतंकी हमले को निंदनीय बताया। ओवैसी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा
ओवैसी ने पाक पर निशाना साधते हुए कहा, 'पाकिस्तान पहले अपने मस्जिदों और स्कूलों में होने वाले बम धमाकों को रोके। पाक अपने मुल्क की फिक्र करे हमारी नहीं। हिंदुस्तान हमारा मुल्क है। पड़ोसी मुल्क अपनी खबर रखे।'
ये भी पढ़ें ...UP में 10 रुपए का सिक्का लेने से मना किया, तो चलेगा देशद्रोह का मुकदमा
सपा को बताया 'ड्रामा पार्टी'
प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने सपा के अंदरूनी कलह को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'सत्ताधारी समाजवादी पार्टी एक अजीब सियासी ड्रामा पार्टी है। जो चाचा, भतीजा एक दूसरे के नहीं हुए वो प्रदेश का क्या होंगे। ओवैसी ने आगे कहा, 'चाचा की मिनिस्ट्री भतीजे ने छीनी। चाचा, भतीजे का हक़ छिनने की फिराक में है। बाप बेटे को धमकी देता है कि पद से हटा दूंगा।'
ये भी पढ़ें ...गायत्री प्रजापति को फिर मंत्री बनाए जाने की याचिका पर राजभवन ने लिया संज्ञान
सपा सरकार लगाती है जान की कीमत
सपा सरकार पर अपने वादों से मुकरने का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा, मुसलमानों को 18 फीसदी आरक्षण देने का वादा आज तक सपा ने पूरी नहीं की। दादरी और मुजफ्फरनगर कांड का जिम्मेदार भी सपा को बताते हुए उन्होंने मौजूदा प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने समाजवादी पार्टी की सरकार पर हिंसा के शिकार लोगों की जान की कीमत लगाने का आरोप भी लगाया।
ये भी पढ़ें ...सपा में महासंग्राम का दिख रहा साइड इफेक्ट, सोशल मीडिया पर प्रचार भी थमा
आरएसएस के पैदा होने से पहले से है मुल्क
जनसभा के दौरान ओवैसी आरएसएस पर भी आक्रामक दिखे। उन्होंने कहा, ये मुल्क उनका तब से है जब आरएसएस पैदा भी नहीं हुआ था। आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक मुसलमानों ने देश की तरक्की के लिए अपना खून-पसीना बहाया है। लेकिन किसी ने मुसलमानों की फिक्र नहीं की। इसका नतीजा यह है कि मुसलमान जहां थे आज भी वहीं रह गए।