अल्पसंख्यक दिवस पर आजम बोले- राष्ट्रपति को राज्यपाल को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए था
आजम खान ने एक बार फिर राजभवन पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्यपाल अयोध्या में जाकर कहते हैं कि लोगों की भावनाओं का ख्याल करते हुए जल्द से जल्द राम मंदिर बनना चाहिए।;
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बार फिर राजभवन पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्यपाल अयोध्या में जाकर कहते हैं कि लोगों की भावनाओं का ख्याल करते हुए जल्द से जल्द राम मंदिर बनना चाहिए। इस पर राष्ट्रपति को उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए था। आजम खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। दरअसल रविवार को अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर राजधानी के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लोगों को संबोधित करते हुए आजम खान ने यह बाते है कहीं।
राज्यपाल ने उड़ाईं राजभवन की इज्जत की धज्जियां
-आजम खान ने राज्यपाल का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने राजभवन के इज्जत की धज्जियां उड़ा दी हैं।
-तमाम विकास के मुद्दों को राष्ट्रपति को संदर्भित कर दिया।
-इसके साथ ही राज्यपाल ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा देने से भी इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें ... केजरीवाल बोले- अगर मोदी ने ली है बिड़ला-सहारा से रिश्वत, तो माफ हो जाएगा 8 लाख करोड़ का लोन
ट्रंप बदल गए, लेकिन मोदी न बदले
-आजम खान ने कहा कि सभी संवैधानिक पद धर्म से ऊपर होते हैं।
-अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था और अब वह कह रहे हैं कि उन्हें सबके लिए काम करना है।
-मगर पीएम बनने के बाद भी नरेंद्र मोदी नहीं बदले।
यह भी पढ़ें ... AAP मंत्री कपिल मिश्रा बोले- मोदी का दिमाग 2000 के नोट की तरह, ना चिप लगी, ना साइज सही
पीएम को मां की बजाए खुद लाइन में लगना चाहिए था
-पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए आजम खान ने कहा कि मोदी ने अपनी मां को अपने पास क्यों नहीं रखा।
-बूढी मां जिससे चला नहीं जाता उसे लाइन में लगा दिया।
-खुद लाइन में लगे होते तो लोग कहते देखो पीएम अपने मां के लिए लाइन में लगा है।
यह भी पढ़ें ... आजम बोले- 80 करोड़ के कपड़े पहनने वाले फकीर मोदी को हम ऐसे ही झोला लेकर जाने देंगे क्या
हिंदुस्तान का बादशाह हमें पिल्ला और कुत्ता कहता हैं
-आजम खान ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें बेटियों की बड़ी चिंता है, तलाक की बहुत चिंता है।
-मुस्लिम औरतों से मोदी बहुत हमदर्दी बयां करते हैं, लेकिन असल में यह हमदर्दी नहीं वह जलील करते हैं।
-पीएम मोदी ने हमें पिल्ला कहा। यह हमारी किस्मत है कि हम पिल्ले हैं।
-मेम साहब की गोद में बैठते हैं पर वहां भी नहीं रहने दिया और दो महीने में ही कुत्ता कह दिया।
-पिल्ला 2 महीने में बढ़कर कुत्ता बन गया। हिंदुस्तान का बादशाह हमें पिल्ला और कुत्ता कहता हैं।
यह भी पढ़ें ... राजनीति में उतरेंगे छोटे मियां, आजम के बेटे अब्दुल्ला को रामपुर की स्वार सीट से टिकट
तालीम के सिवाए कोई दूसरा रास्ता नहीं
-आजम खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए तालीम के सिवाए कोई दूसरा रास्ता नहीं हैं।
-तुम्हारा बच्चा अगर सड़क के किनारे ठेला लगाए तो भी उसके पास बीए, एमए की डिग्री हो।
यह भी पढ़ें ... समाजवादी पेंशन वितरण प्रोग्राम में बोले अखिलेश- सीमा वाले सर्जिकल स्ट्राइक में भी हुए फेल
बीजेपी वालों को छठी का दूध याद आ जाएगा
-आजम खान ने कहा कि सीएम अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में ऐसा कोई एक लफ्ज नहीं कहा जिससे किसी का दिल दुखा हो।
-जिस दिन बीजेपी के हाथ में यूपी आएगा उस दिन बीजेपी वालों को छठी का दूध याद आ जाएगा। ऐसा कहकर मैं किसी को डरा नहीं रहा हूं।
यह भी पढ़ें ... BJP और ओवैसी पर बरसे आजम खान, कहा- मुसलमानों के साथ नहीं हो रहा अच्छा सुलूक
अगर वोट नहीं मिला तो ...
-बिना नाम लिए आजम खान ने पीएम मोदी पर हमला किया।
-आजम खान ने कहा कि गुजरात चुनाव में कातिल मसीहा बनकर मोहल्लों में वोट मांगने पहुंच गया और कहा कि अगर वोट नहीं मिला तो ....
यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हुए भावुक
-यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने कहा कि किसी कारण से उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा नहीं मिल पाया।
-अपने बीमारी का जिक्र कहते हुए शकील भावुक हो गए और कहा कि दूसरी जिंदगी मिली है।