विरोधियों पर आजम खान के तीखे हमले, निशाने पर पीएम मोदी, मायावती और बुखारी
काबीना मंत्री आजम खान ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी को बीजेपी ने खरीद लिया है।उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही बुखारी के पास अटैचियां आने लगती हैं।;
फतेहपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और काबीना मंत्री आजम खान ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी को बीजेपी ने खरीद लिया है।उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही बुखारी के पास अटैचियां आने लगती हैं। उन्होंने पीएम मोदी से लेकर बसपा प्रमुख मायावती तक अपने हर विरोधी पर हमले किये। सपा नेता आजम खान ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि नोटबंदी से जिनकी मौत हुई है उनकी बददुआओं से बादशाह बच नहीं पाएंगे। आजम खान ने कहा कि मायावती ने मुसलमानों को 100 टिकट उन्हें आबाद करने के लिये नहीं, बल्कि बर्बाद करने के लिए दिए हैं। सपा नेता ने बीजेपी और बीएसपी को झूठा करार दिया।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...