आजम खान ने कहा- भाजपा और बसपा एक ही सिक्के के दो पहलू, मिल जाएंगे चुनाव बाद
आजम खान ने मंच से मायावती को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि बसपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को सरकार बनाने में एक भी विधायक कम पड़ा तो मायावती उनके साथ सरकार बना लेंगी।;
बलरामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने शनिवार को चर्चित तुलसीपुर विधानसभा सीट के लिये प्रचार किया। यहां उन्होंने सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। यह वही विधानसभा सीट है जहां से गठबंधन के दोनों दलों के प्रत्याशी आमने सामने हैं।
आजम के तीर
-पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आजम खान ने कहा कि मोदी वह व्यक्ति हैं जो फकीर के कटोरे में चवन्नी डालकर 20 रुपए निकाल लेते हैं।
-यूपी में बीजेपी सरकार बनते ही कत्लखाने बंद करने की बात पर आजम खान ने कहा कि सरकार 5 स्टार और 7 स्टार होटलों में बीफ पर प्रतिबंध नहीं लगाती।
-उन्होंने कहा कि जो लोग सबसे ज्यादा बीफ की सप्लाई करते हैं, उनसे मोदी भली भांति परिचित हैं लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की जाती।
-आजम खान ने मंच से मायावती को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि बसपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
-उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को सरकार बनाने में एक भी विधायक कम पड़ा तो मायावती उनके साथ सरकार बना लेंगी।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...