यूपी चुनाव 2017: जब युवा वोट डालने गया तो कुछ ऐसा हुआ कि जानकर रह जाएंगे दंग

लोकतंत्र के महापर्व पर हर वर्ग के लोग अपना मत प्रयोग करने को बेताब दिख रहा है। लेकिन जिला बहराइच में एक अजीब कारनामा देखने को मिला।

Update:2017-02-27 13:16 IST

बहराइच : लोकतंत्र के महापर्व पर हर वर्ग के लोग अपना मत प्रयोग करने को बेताब दिख रहा है। लेकिन जिला बहराइच में एक अजीब कारनामा देखने को मिला।

वोट डालने के अधिकार से एक युवा जब अपने मत का प्रयोग करने पहुंचा तो वह जानकर दंग रह गया। जब उसे पता चला कि उसका वोट पड़ चुका है, जबकि उसने अपने मत का प्रयोग भी नहीं किया।

यह भी पढ़ें ... यूपी चुनाव: … और जब वोटर-आधार कार्ड लेकर मुर्दा पहुंचा वोट देने, फिर वही हुआ जो नहीं होना चाहिए

क्या कहना है मतदाता का?

-मतदाता दुर्गेश ने बताया कि उसके पास बीएलओ द्वारा दी गयी पर्ची के साथ वोटर कार्ड भी मौजूद था।

-जब वो मतदान स्थल के अंदर पहुंचा तो मतदानकर्मियों ने उसका पर्ची देखते हुए कहा, 'आपका वोट पहले ही पड़ चुका है।'

-फर्जी मतदान का नाम सुनने के बाद मतदाताओं ने जब विरोध शुरू किया तो पीठासीन अधिकारी ने चुप्पी साधते हुए लोगों को मनाने का प्रयास किया।|

यह भी पढ़ें ... अमेठी मुकाबला: दोनों रानियों ने डाला वोट, दागी मंत्री गायत्री ने भी लाइन तोड़ किया मतदान

अधिकारियों ने क्या कहा?

-बहराइच में जहां राजकीय इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 49 पर मतदान करने पहुंचे वोटरों को पीठासीन अधिकारी ने बताया कि उनका मतदान पहले ही हो चुका है।

-मामले पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्याशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू करवा दी गई है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

आगे की स्लाइड में जाने बेहराइच की कुल विधानसभा सीटें ...

बहराइच में विधानसभा सीट

बहराइच में विधानसभा की कुल 7 सीटें है।

-बलहा

-नानपारा

-मटेरा

-महसी

-बहराइच

-पयागपुर

-कैसरगंज

Tags:    

Similar News