बीजेपी प्रत्याशी का भड़काऊ भाषण कहा- जिस दिन मैं जीत कर आऊंगा उस दिन कई जिलों में कर्फ्यू लग जाएगा

Update: 2017-01-30 11:12 GMT

शामली: भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश राणा का एक विवादित वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो शामली के थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में कई जिलों में कर्फ्यू लगाने जैसी बात कह रहे है। ये बीजेपी के वही चर्चित विधायक है, जिनका मुजफ्फरनगर दंगो में नाम सामने आया था।

सभी भाई हर- हर महादेव का नारा लगाते हुए आएंगे

जानकारी के मुताबिक सोमवार को शामली के थानाभवन में बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राणा की एक जनसभा आयोजित की गई थी। जिसमें भारत सरकार में जल संसाधन मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद थे। बीजेपी प्रत्याशी ने मंच से बोलते हुए कहा की यदि हमनें मैदान मार दिया तो देवबन्द ,मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा, जिस दिन मैं जीत कर आऊंगा। इसलिए कह रहा हूं 11 मार्च को शामली से थानाभवन तक भारत माता की जय का जुलूस होगा । सभी भाई हर- हर महादेव का नारा लगाते हुए थानाभवन आएंगे।

Tags:    

Similar News