टिकट न मिलने से खफा बीजेपी नेता थाम सकते हैं RLD का दामन

Update:2017-01-24 11:11 IST

संभल : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से असमोली सीट से दावेदार रहे धीरेंद्र यादव रालोद का दामन थाम सकते है। हालांकि रालोद पार्टी ने अभी अपना कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। सूत्रों की माने तो असमोली विधानसभा सीट से बीजेपी से ताल ठोक रहे धीरेंद्र यादव अब रालोद में शामिल हो सकते है। उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया अजित सिंह व उनके बेटे जयंत चौधरी से दिल्ली में मुलाकात की।

यादव वर्ग के प्रत्याशी को टिकट न मिलने से खफा

प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर तमाम विरोध की तस्वीरें देखने को मिल रही है। धीरेंद्र यादव लगातार इलाके में जनसम्पर्क बनाए हुए है। काफी मेहनत के बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिल सका है। जिससे वह पार्टी से नाराज है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह के काफी करीबी है। वह अलीगढ़ के ही निवासी है। वह संभल जिले की असमोली सीट से बीजेपी से टिकट की लाइन में थे। लेकिन अब उनका इरादा रालोद की और जाने का है।

Similar News