कार्यकर्ताओं के हंगामे के बीच शुरू हुई BJP कोर कमिटी की हाई लेवल मीटिंग

Update:2017-01-10 18:43 IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गठित कोर कमिटी की पहली हाई लेवल मीटिंग मंगलवार (10 जनवरी) को पार्टी कार्यालय में शुरू हुई। इसी बीच पार्टी कार्यालय पर नारेबाज़ी शुरू हो गई।

इस बीच कानपुर के आर्य नगर सीट से विधायक, प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई के विरुद्ध कानपुर से आए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, अध्यक्ष केशव मौर्य, संगठन महामंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में बैठक आयोजित कि गई। बैठक के दौरान कार्यालय परिसर का गेट बंद करना पड़ा। बताया गया कि अफरा-तफरी से बचने और सुरक्षा के लिए ये क़दम उठाए गए। प्रदेश की 403 विधानसभा से आए दावेदारों ने पार्टी की सख़्ती के ख़िलाफ़ विरोध और बग़ावत की बात की।

आगे की स्लाइड्स में देखें मीटिंग से जुडी अन्य तस्वीरें ...

Tags:    

Similar News