स्नातक MLC चुनाव: BJP ने गोरखपुर-कानपुर-बरेली सीट पर लहराया परचम, 2 पर निर्दलीय जीते

Update:2017-02-11 12:41 IST

लखनऊ: यूपी विधान परिषद (एमएलसी) की चार सीटों के परिणाम आ गए हैं। ये परिणाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चेहरे पर मुस्कान देने वाली रही । बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि शेष दोनों सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते।

श‍िक्षक एमएलसी के चुनाव में झांसी में नि‍र्दलीय प्रत्याशी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सपा के अशोक कुमार को हराया। सुरेश कुमार को कुल 8,456 वोट मि‍ले, जबकि‍ अशोक को 6,921 वोट मि‍ले। वहीं कानपुर न‍िर्दलीय उम्मीदवार राजबहादुर चंदेल ने हेमराज गौर को हराया।

जानें कहां से कौन जीता :

-स्नातक एमएलसी के चुनाव में गोरखपुर, बरेली और कानपुर में बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।

-शेष दोनों सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है।

-कानपुर में बीजेपी के अरुण पाठक ने मानवेन्द्र स्वरूप को पराजित किया।

-अरुण पाठक को कुल 40,633 वोट मिले, जबकि मानवेन्द्र स्वरूप को 31,479 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

-बरेली में बीजेपी के डॉ. जयपाल सिंह बिष्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेनू मिश्रा को हराया।

-गोरखपुर से बीजेपी के देवेन्द्र प्रताप सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी संजयन त्रिपाठी को हराया।

Tags:    

Similar News