रविशंकर प्रसाद बोले- अखिलेश सरकार का 'काम' नहीं, 'अपराध' बोलता है

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरूवार (16 फरवरी) को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सपा सरकार पर जमकर हमला बोला।;

Update:2017-02-16 15:21 IST
रविशंकर प्रसाद बोले- अखिलेश सरकार का 'काम' नहीं, अपराध बोलता है

 

लखनऊ: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरूवार (16 फरवरी) को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव कहते हैं कि 'काम बोलता है' लेकिन वास्तव में उनका काम नहीं 'अपराध बोलता है'। हाल ही में राजधानी लखनऊ हुआ श्रवण साहू हत्याकांड इसका उदाहरण है।

मजबूरी का गठबंधन

-रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सपा-कांग्रेस के बीच मजबूरी का गठबंधन है।

-उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यूपी में बहुत काम किया

-लेकिन अखिलेश यादव को ये दिखाई नहीं देता है।

-रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दोनों राजकुमारों (अखिलेश-राहुल) की साथ-साथ सभा और रोड शो खत्म क्यों हो गए हैं।

-140 सीटों का चुनाव खत्म हुआ, मगर दोनों की एक साथ सिर्फ दो ही जनसभा हुई हैं।

-रविशंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कन्नौज में पीएम मोदी की जनसभा में बिजली काट दी गई थी।

-उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं वहां बंटाधार कर देते हैं।

-रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन तलाक का विषय इबादत और आस्था का नहीं, नारी समानता का है।

-हम इबादत का सम्मान करते हैं, मगर कुप्रथाओं का नहीं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...

Tags:    

Similar News