नेता से ज्योतिष बने स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा- सपा और कांग्रेस का गठबंधन प्रदेश के लिए अशुभ

Update:2017-01-30 15:57 IST

गोरखपुर: बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या सोमवार को गोरखपुर पहुंचे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में पूर्वांचल के हितों का भी ख्याल रखा गया है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ होगा। वहीं सपा पर निशाना साधते हुए कहा की सपा किसान विरोधी है, बीजेपी की सरकार आने पर गन्ना किसानों की बकाया राशि 120 दिन के अंदर दी जाएगी।

सपा पर बरसे-स्वामी

स्वामी प्रसाद मौर्या ने सपा पर वार करते हुए कहा कि सपा सरकार ने लैपटॉप कुछ चहेतों को ही दिए है। साथ ही विकास की सारी योजनाएं रद्दी में डाल दी है। समाजवादी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है। सरकारी तंत्र गुंडों माफियों के आगे नतमस्तक दिख रहा है। 27 साल यूपी बेहाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने भ्रष्टाचार गुंडाराज को बढ़ावा दिया। अखिलेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि इस गूंगी बहरी सरकार में गुंडों माफियाओं के आगे मुख्यमंत्री लाचार दिख रहे हैं । सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि ये गठबंधन प्रदेश के लिए असुभ है। उन्होंने कहा कि मुलायम अपने बेटे के क्रियाकलाप से संतुष्ट नहीं है। तो यूपी की जनता कहा से संतुष्ट होगी।

इन योजनायों को स्वमी ने रखा सामने

कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 1 लाख पुलिस भर्ती तत्काल किया जाएंगी। 5 साल के अंदर 70 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।

माया जानती किसे कहते है घोषणा पत्र

बीजेपी के घोषणा पत्र को मायावती हवा हवाई बता रही है। इसपर उन्होंने कहा कि मायावती का कोई घोषणा पत्र है ही नहीं घोषणा पत्र क्या होता है वो जानती ही नहीं है। वही हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा जो विरोध चल रहे है। इसपर उन्होंने कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जो भी कैंडिडेट उतरें है।उसकी घोषणा उन लोगों ने अपने मन से की है वो सब अपने पद और संगठन से जाएंगे। उन्हें बीजेपी में कोई जगह नहीं दी जाएगी और इस मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ से बात हो गई है।

गन्ना किसानों की मदद केंद्र सरकार क्यों नहीं करती

वही कुछ दिन पहले ये खबर चली थी की स्वामी प्रसाद मौर्या टिकट बंटवारे में नाराज चल रहे है। जिसपर उन्होंने कहा कि मैं नेतृत्व के कहने पर ही चलता हूं। गन्ना किसानों की मदद केंद्र सरकार क्यों नहीं करती है जिसपर उन्होंने कहा कि केंद्र ने गन्ना किसानों के लिए प्रदेश सरकार को पैसा दिया लेकिन प्रदेश सरकार ने नहीं बांटा।

मुलायम को फेस नहीं पसंद

मीडिया द्वारा एक सवाल पूछने पर की सपा द्वारा एक थीम सॉंग यूपी को राहुल अखिलेश की जोड़ी पसंद है। उसपर बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की उनकी पिता जी को फेस नहीं पसंद आ रहा है।

Tags:    

Similar News