यूपी विधानसभा चुनावः बीजेपी आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

बीजेपी की पहली लिस्‍ट में 149 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए गए हैं। बीजेपी ने यूपी में पहले-दूसरे चरण के मतदान के ल‌िए 149 प्रत्याश‌ियों की सूची जारी की है।

Update: 2017-01-20 10:30 GMT

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शुक्रवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि बीजेपी इस बार 150 उम्मीदवारों के नामों के सूची की घोषणा कर सकती है। बता दें कि इससे पहले 16 जनवरी को बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्‍ट जारी कर दी थी।

बीजेपी की पहली लिस्‍ट में 149 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए गए हैं। बता दें, कि बीजेपी ने यूपी में पहले और दूसरे चरण के मतदान के ल‌िए 149 प्रत्याश‌ियों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में शामिल 149 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बीजेपी के केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के सचिव जेपी नड्डा ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर की थी।

Tags:    

Similar News