BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने मांगी मन्नत, कहा- योगी हो हमारे अगले CM

गोरखपुर 6वें चरण का मतदान जैसे-जैसे करीब आ रहा है बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। अभी तक मोदी चाय और राहुल हर्बल टी का प्रचार चुनाव में तेजी से था। मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने योगी लड्डू को मैदान में लेकर कूद पड़े।;

Update:2017-02-28 13:24 IST

गोरखपुर :छठवें चरण का मतदान जैसे-जैसे करीब आ रहा है बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अभी तक मोदी चाय और राहुल हर्बल टी का प्रचार चुनाव में तेजी से था। मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने योगी लड्डू को मैदान में लेकर कूद पड़े।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में सात चरणों में मतदान हैं। जिसमें अभी तक पांचवें चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ है। यूपी में अभी 8 मार्च को अंतिम मतदान बाकी है। राज्य में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं जिसके लिए मतदान हो रहा हैं।

लोगों से की अपील

-कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को 300 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए गोरखनाथ मंदिर में मन्नत मांगी।

-लोगों के पास पहुंचकर बीजेपी को जीताने की मांग की और योगी लड्डू खिलाया।

-वहीं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य इरफ़ान अहमद ने कहा, 'हम लोगों ने गोरखनाथ बाबा से मन्नत मांगी है। बीजेपी को 300 सीटों पर जीत दर्ज कराए और महंत योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाए।

क्या कहना है इरफान अहमद का?

मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल में कि आप योगी लड्डू के नाम से क्यों बांट रहे है? इस पर इरफान अहमद ने कहा, 'गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ को लड्डू चढ़ाने की परंपरा है। मान्यता है कि बाबा को लड्डू चढ़ाने से मन्नत पूरी होती है। उसी तरह हमने बाबा को लड्डू चढ़ाकर मन्नत मांगी है। लोगों को यह प्रसाद हम दे रहे हैं। बाबा हम लोगों की मुराद पूरी करेंगे और योगी जी यूपी के सीएम बनेंगे।'

आगे की स्लाइड्स मं देखें संबंधित तस्वीरें...

Tags:    

Similar News