VIDEO: हेमा मालिनी की प्रचार सभा के बाद भगदड़, पुलिस ने प्रशंसकों पर बरसाईं लाठियां

हर कोई हेमा मालिनी को करीब से देखने के लिये टूट पड़ा और भगदड़ मच गई। पुलिस ने पहले तो भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन भीड़ पुलिस से भिड़ गई और हंगामा शुरू हो गया। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।

Update:2017-02-02 17:56 IST

बागपत: भारतीय जनता पार्टी की एक सभा में पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमामालिनी को देखने के लिये उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। कभी ड्रीम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध हेमा मालिनी बड़ौत सीट से पार्टी प्रत्याशी केपी मलिक और छपरौली सीट से प्रत्याशी सतेंद्र तुगाना के समर्थन में प्रचार करने आई थीं।

सभा में भगदड़

-भारतीय जनता पार्टी की जनसभा ख़त्म होने के बाद जब हेमा मालिनी अपने हेलीकॉप्टर की तरफ बढ़ीं, तो साथ में पार्टी समर्थक भी हो लिये।

-इस बीच हर कोई हेमा मालिनी को करीब से देखने के लिये टूट पड़ा और भगदड़ मच गई।

-पुलिस ने पहले तो भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन भीड़ पुलिस से भिड़ गई और हंगामा शुरू हो गया।

-इसके बाद उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

-पुलिस लाठी चार्ज में कई लोग घायल हो गए हैं।

-हालांकि आधिकारिक रूप से किसी को चोट लगने की सूचना प्रशासन ने नहीं दी है।

-हेमा मालिनी ने बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया था

आगे स्लाइड्स में देखिए वीडियो और कुछ और फोटोज...

Full View

Tags:    

Similar News