BJP सांसद ने अपनी ही पार्टी पर लगाया मनमानी का आरोप, पत्नी-बेटे को टिकट न मिलने से नाराज

बीजेपी सांसद ने सवाल उठाया कि जब दर्जन भर से ज़्यादा दूसरे सांसदों के परिवार वालों को टिकट दे दिया, तो मेरे परिवार वालों को क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि टिकट न मिलने से मेरा बेटा दुखी है और वह एक दो दिन में बड़ा फैसला ले सकता है।

Update:2017-01-28 11:07 IST

इलाहाबाद: वरिष्ठ बीजेपी नेता और इलाहाबाद के सांसद श्यामा चरण गुप्त ने अपनी ही पार्टी पर टिकट बंटवारे में मनमानी का आरोप लगाया है। कई नेताओं के भाई-भतीजों को टिकट बांटने और अपनी पत्नी व बेटे को टिकट नहीं मिलने से सांसद नाराज़ हैं। यहां तक कि उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने तक की धमकी दे डाली है।

अनदेखी से नाराज

-श्यामा चरण गुप्त ने कहा कि कई बीजेपी नेताओं के परिवार वालों को टिकट दिये गये लेकिन मेरी अनदेखी हुई।

-सांसद ने कहा कि मेरे परिवार के बजाय दूसरों को टिकट दे दिया गया।

-उन्होंने पार्टी पर सवाल उठाया कि जब दर्जन भर से ज़्यादा दूसरे सांसदों के परिवार वालों को टिकट दे दिया, तो मेरे परिवार वालों को क्यों नहीं दिया गया।

-उन्होंने कहा कि टिकट न मिलने से मेरा बेटा दुखी है और वह एक दो दिन में बड़ा फैसला ले सकता है।

छोड़ सकते हैं पार्टी

-सांसद श्यामा चरण गुप्त ने कहा कि बेटा जो भी फैसला लेगा, मैं उसके साथ हूं क्योंकि मेरे लिए मेरा परिवार अहमियत रखता है।

-उन्होंने कहा कि पार्टी अभी नहीं छोड़ी है, लेकिन बेटे का फैसला आने के बाद इस पर विचार करूंगा।

-सांसद ने बीजेपी की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अपना घर नहीं उजाड़ना चाहिए और पुराने लोगों को प्रमुखता देनी चाहिए।

सबके लिए अलग नीति

-बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामा चरण गुप्त ने अपनी पत्नी के लिए शहर दक्षिणी और अपने बेटे के लिए मानिकपुर सीट से टिकट मांगा था।

-लेकिन उनसे कह दिया गया कि सांसद के परिवार वालों को टिकट नहीं दिया जाएगा।

-उन्होंने कहा कि पंद्रह से ज्यादा बीजेपी सांसदों के घर वालो को टिकट दिया गया है, जो मनमानी का सुबूत है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News