योगी ने सपा पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा- सरकार को एक ही समुदाय की चिंता
महंत आदित्यानाथ ने एक समुदाय की चर्चा करते हुए सपा और बसपा पर हमला किया कि दोनों दलों को सिर्फएक ही समुदाय की चिंता है उन्हें सिर्फ उनका ही वोट चाहिए। सपा सरकार को कब्रिस्तान की चिंता तो रहती है, लेकिन श्मशान की चिंता नहीं होती।;
बहराइच: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रमजान-दिवाली वाले बयान के बाद बीजेपी नेता उसे आगे बढ़ाने में जुट गये हैं। बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी धर्मस्थलों को लेकर प्रदेश सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। बहराइच में योगी ने कहा कि सपा सरकार को सिर्फ एक ही समुदाय की चिंता होती है।
भेदभाव का आरोप
-बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने चुनाव सभा में दो समुदायों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कन्या विद्याधन एक ही समुदाय की कन्याओं को मिलता है, दूसरे समुदाय की कन्याओं को नहीं।
-योगी ने कहा कि सपा सरकार को कब्रिस्तान की चिंता तो रहती है, लेकिन श्मशान की चिंता नहीं होती।
-सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में एक समुदाय अपनी जमीन पर पूजा स्थल नहीं बना सकता।
-उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ सार्वजनिक स्थल पर मजार बन जाए तो भी प्रशासन उसे देखने नहीं जाता।
-बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां दुर्गा के भक्तों को रोका गया लेकिन सपा सरकार कभी मुहर्रम के हुड़दंग को नही रोक सकी।
-दरगाह में चौबीस घंटे बिजली रहती है लेकिन मंदिरों में अंधेरा रहता है।
-महंत आदित्यानाथ ने एक समुदाय की चर्चा करते हुए सपा और बसपा पर हमला किया कि दोनों दलों को सिर्फएक ही समुदाय की चिंता है उन्हें सिर्फ उनका ही वोट चाहिए।
उद्दंडों की सरकार
-प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 'काम बोलता है' पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि टूटी सड़कें, बदहाल अस्पताल और अशिक्षा, यही काम बोलता है।
-बीजेपी सांसद ने कहा केंद्र ने जो ढाई लाख करोड़ यूपी के विकास के लिए दिये थे, वो सैफई चले गये। योगी ने कहा कि अभी तक यूपी में उद्दंडों की सरकार थी।
-योगी ने कहा कि अब भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवा ली जायेगी।
-बीजेपी सांसद ने दोहराया कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने पर लड़कियों से छेड़खानी रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन करेंगे।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...