केशव मौर्या के निशाने पर सपा, कहा-पिता का दफ्तर कब्जाने वाले कैसे छोड़ देंगे प्लॉट
शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस बेटे ने अपने पिता के कार्यालय पर कब्जा कर लिया, वह जमीन और प्लॉटों पर कब्जा कैसे नहीं करेगा। जो अपने पिता का ही नहीं हो सकता, वह जनता का क्या होगा।
शाहजहांपुर: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्या ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए कहा है कि जो अपने पिता का न हुआ, वह जनता का क्या होगा। केशव ने कहा कि जब कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया था, तो उसे सपा ने बचाया था। अब सपा ने 6 लाख करोड़ का घोटाला किया है तो उसे कांग्रेस बचा रही है।
सपा-बसपा पर निशाना
-शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस बेटे ने अपने पिता के कार्यालय पर कब्जा कर लिया, वह जमीन और प्लॉटों पर कब्जा कैसे नहीं करेगा।
-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो अपने पिता का ही नहीं हो सकता, वह जनता का क्या होगा।
-केशव मौर्या तिलहर विधानसभा के दङिया बाजार के मैदान पर बीजेपी की जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
-केशव मौर्या ने बीएसपी प्रमुख मायावती को निशाना बनाते हुए कहा कि गुंडागर्दी खत्म करने की बात करके मायावती अपनी पार्टी में गुंडों को शामिल कर रही हैं।
-उन्होंने कहा कि मायावती ने मुख्तार अंसारी को अपनी पार्टी मे शामिल करके साफ कर दिया है कि वह कितनी गुंडागर्दी खत्म करेंगी।
-तिलहर विधानसभा सीट से बीजेपी के रोशन लाल वर्मा चुनाव मैदान में हैं।
-वर्मा दो बार बीएसपी से विधायक रहे चुके हैं। इस बार वह बीजेपी का दामन थाम कर मैदान में उतरे हैं।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...