BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए विवादित पोस्टर, लिखा- ''ऊपर छतरी नीचे छाया, भाग अखिलेश मोदी आया"

Update: 2017-02-17 04:31 GMT

इलाहाबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार (17 फरवरी) को इलाहाबाद के सुभाष चौराहे पर विवादित पोस्टर लगाए। बीजेपी के अति पिछड़े मोर्चे की तरफ से लगाए गए इन पोस्टरों में लिखा है " सुरक्षित काले मेरे बाल , पागल हो गया केजरीवाल। कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाए गए इन पोस्टरों में पीएम मोदी की शान में कसीदे पढ़ते हुए विपक्षी दलों के नेताओं पर आपत्तिजनक तंज कसे गए है।

राहुल और अखिलेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी

च्यवनप्राश या सोना चांदी , नहीं जीतेगा राहुल गांधी। ऊपर छतरी नीचे छाया , भाग अखिलेश मोदी आया "।

तख्तियों में सपा, बसपा पर निशाना

इसके साथ ही तख्तियों में सपा, बसपा और बीजेपी सरकार की तुलना करते हुए सपा के आगे गुंडाराज, भूमाफिया, हिस्ट्रीशिटर और भ्रष्टाचार बसपा के आगे रूपए, स्मारक, मूर्तिया और दागी नेता लिखा है। वहीं बीजेपी के आगे विकास, सुशासन, शिक्षा और रोजगार लिखकर कर लोगों से बाजेपी सरकार को वोट देने की अपील की है।

आगे की स्लाइड में देखें कुछ और आपत्तिजनक पोस्टर...

 

 

Tags:    

Similar News