BJP उम्मीदवार का विरोध, कार्यकर्ताओं ने संगठन के दस्तावेज फूंके, सामूहिक इस्तीफा दिया
घोषित उम्मीदवार के विरोध में कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आये। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राजेंद्र पटेल के समर्थक उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर देर तक हंगामा करते रहे। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कागजात भी फूंक दिये।
फतेहपुर: बीजेपी में टिकट वितरण के बाद अंदरूनी कलह थमने का नाम नही ले रही है। पतेहपुर में भी घोषित उम्मीदवारों के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पोस्टर जलाये। सड़कों पर उतर कर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के बाद बूथ अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारियों ने अपने पदों से इस्तीफे दे दिये।
उम्मीदवार का विरोध
-फतेहपुर के बिंदकी विधानसभा सीट से करन सिंह पटेल को बीजेपी उम्मीदवार घोषित किये जाने के विरोध में कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आये।
-पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता राजेंद्र पटेल के समर्थक उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर देर तक हंगामा करते रहे।
-अब तक बिंदकी तक सीमित विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय तक पहुंच गया जहां नहर कॉलोनी परिसर में कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
-बड़ी तादाद में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम के पोस्टर जलाये।
-करीब 200 बूथ और 14 सेक्टर कमेटियों समेत 7 महामंत्रियों ने पार्टी संगठन संबंधी अपने सभी दस्तावेज भी जला दिये।
-विरोध प्रदर्शन के बाद सेक्टर और बूथ पदाधिकारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को संबोधित सामूहिक त्यागपत्र दे दिये।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...