उफ्फ अब ये भी... सपा के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
इससे पहले शुक्रवार की सुबह सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास पर ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का खुलेआम उल्लंघन किया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने खड़े रहे।
लखनऊः सपा के बाद अब बीजेपी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जबकि यूपी में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और आचार संहिता लागू है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इससे पहले शुक्रवार की सुबह सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास पर ही मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का खुलेआम उल्लंघन किया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी इस पूरे प्रकरण पर मूकदर्शक बने खड़े रहे। तो वहीं शाम को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया।
बता दें कि राजधानी के पुरनिया इलाके के पास रोड पर बीजेपी के प्रचार वाहन चलते पाए गए। जिसमें "साथ आएं परिवर्तन लाएं" स्लोगन लिखा हुआ है और साथ ही बीजेपी के बड़े नेताओं की फोटो लगी हुई है। इसके साथ ही लिखा गया गया है कि 'पूर्ण बहुमत संपूर्ण विकास भाजपा पर है विश्वास' लिखा गया है।
क्या है मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट?
-मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है।
-ऐसे में किसी भी पार्टी को अपना झंडा, पोस्टर, नारे इत्यादि सार्वजनिक रूप से कहीं लहराने या लगाने का अधिकार नहीं है।
-किसी भी जगह सभा करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति लेनी होती है।
-इसके अलावा अन्य कई नियम होते हैं, जिसका ध्यान राजनेताओं और राजनैतिक दलों को रखना होता है।
आगे की स्लाइड में देखें फोटोज...