BSP के पूर्व MP घनश्याम खरवार बोले- BJP दंगे और SP रेप के पैमाने पर बांटती है टिकट
बसपा के चीफ जोनल कोऑर्डिनेटर और पूर्व एमपी घनश्याम खरवार ने बीजेपी को दंगे के नाम पर और सपा को बलात्कार और 302 के पैमाने पर टिकट बांटने वाली पार्टी बताया।;
गोरखपुर: यूपी में विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद यूपी के गोरखपुर जिले के चंपा देवी पार्क में आयोजित बसपा ने पिछड़ा वर्ग जिला सम्मलेन गुरुवार (5 दिसंबर) को आयोजित किया। इस सम्मलेन में मीडिया से बात करते हुए बसपा के चीफ जोनल कोऑर्डिनेटर और पूर्व एमपी घनश्याम चंद खरवार को आचार संहिता का भी ख्याल नहीं रहा। उन्होंने अपने विवादित बयान में बीजेपी को दंगे के नाम पर और सपा को बलात्कार और 302 के पैमाने पर टिकट बांटने वाली पार्टी बताया।
बीजेपी दंगा और सपा रेप करने वालों को देती है टिकट
-खरवार ने कहा बीजेपी उसे टिकट देती है जिसने सबसे अधिक दंगा कराया।
-वहीं सपा सबसे ज्यादा अपराध और बलात्कार करने वाले लोगों को टिकट देती है।
यह भी पढ़ें ... योगी आदित्यनाथ: मायावती को हर जगह पैसा ही दिखता है, सपा का विवाद ‘राजनीतिक नौटंकी’
बसपा समाज की मदद करने वालों को देती है टिकट
-खरवार ने कहा कि बसपा प्रत्याशियों के कार्यों के आधार पर टिकट देती है।
-बसपा उन्हें टिकट देती है जो समाज की मुख्यधारा के साथ चलकर समाज की मदद करता है।
-बसपा इस बात का ध्यान रखती है कि कैंडिडेट अमीर हो या गरीब, लेकिन उसकी सर्वसमाज में कितनी पकड़ और इज्जत है।
-उन्होंने कहा कि बसपा 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीट जीतकर प्रचंड बहुमत से मायावती को सीएम बनाएगी।
यह भी पढ़ें ... कुनबे की कलह थमने की ओर: अखिलेश को सौंपी जाएगी सपा की पूरी कमान, मिलाएंगे कांग्रेस से हाथ
क्या लगेगी जुबान पर लगाम ?
-चुनाव आयोग को चुनाव की अधिसूचना जारी किए चौबीस घंटे भी नहीं बीते कि नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला शुरू हो गया है।
-अब देखना यह है कि चुनाव आयोग ऐसे बड़बोले नेताओं की जुबान पर लगाम लगाने में कितना कामयाब होता है।