मायावती ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- जनता बना चुकी है BSP को जिताने का मन
बरेली/फिरोजाबाद: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शनिवार को बरेली और फिरोजाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों से जनता काफी परेशान है। कालाधन वापस लाने का मुद्दा झूठा साबित हुआ। 15 लाख रुपए देने की बात बीजेपी की झूठ निकली। बीजेपी ने चुनावी वादे पूरे न करके जनता के साथ धोखा किया है।
उत्तर प्रदेश की जनता बीएसपी को जिताने का मन बना चुकी है। बाबा साहेब, कांशीराम जी का सपना साकार करें। इस चुनाव में विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। सपा और बीजेपी की सरकार में कोई विकास का काम नहीं हुआ है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया, क्योंकि बीजेपी ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
ये भी पढ़ें... मायावती बोलीं- पोलिंग बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की हो तैनाती, तभी होगा निष्पक्ष मतदान
बीजेपी के इशारे पर हुआ गठबंधन: मायावती
मायावती ने आगे कहा कि सपा सरकार में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई हैं। अपराध रोकने में यह सरकार नाकाम रही है। लूट, अपहरण, हत्या और रेप के मामले आम हो गए। वहीं, कांग्रेस अपनी गलत नीतियों से सत्ता से दूर हुई। अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी से कांग्रेस ने गठबंधन किया है और यह गठबंधन बीजेपी के इशारे पर हुआ है। इस चुनाव में जनता दागी चेहरे को किसी भी कीमत पर वोट नहीं देगी।
'दलित-अल्पसंख्यक समाज से हारेगी बीजेपी'
मुजफ्फरनगर समेत रिकॉर्ड तोड़ साम्प्रदायिक दंगे हुए। मथुरा में जमीन कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। सपा सरकार में आंतक का माहौल बना हुआ है। यूपी में जनता का पैसा प्रचार में बर्बाद किया जा रहा है। मुलायम सिंह ने बेटे के मोह में पड़कर भाई शिवपाल को अपमानित किया। अल्पसंख्यक समाज से मेरी अपील है कि ऐसी पार्टी को वोट न दें। सपा को वोट देना, वोट खराब करना है। दलित और अल्पसंख्यक समाज ही बीजेपी को हराएगा। बता दें कि बरेली में फेज-2 में 15 फरवरी को वोटिंग होगी।
ये भी पढ़ें... मायावती बोलीं- अल्पसंख्यकों को समझा जाता है आतंकवादी, पार्टियां कराती हैं सांप्रदायिक दंगे
आगे की स्लाइड में देखें फोटोज...