मायावती ने जारी की 101 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, अब तक 401 प्रत्याशियों का ऐलान

Update:2017-01-08 11:49 IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशियों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 101 प्रत्याशियों के नाम हैं। इस तरह अब तक पार्टी 401 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। सोनभद्र जिले की दो सीटें घोषित नहीं हो पायी हैं। ऐसा इन सीटों पर एससी व सामान्य की स्थिति स्पष्ट न होने पाने के कारण हुआ है।

यूपी चुनाव में अब तक बसपा की एक ऐसी पार्टी है। जिसने 401 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जबकि भाजपा खरमास के बाद प्रत्याशियों की घोषणा करने की तैयारी में है। कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक चल रही है और सपा में विवाद के कारण अभी भी प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।

बसपा की जारी चौथी लिस्ट में मुख्य तौर पर भदोही से रंगनाथ मिश्र, वाराणसी के अजगरा से त्रिभुवन राम, जौनपुरी के मछलीशहर की सुरक्षित सीट से सुशीला सरोज, महाराजगंज की पनियरा सीट से विधानपरिषद के सभापति रहे गणेश शंकर पांडेय को टिकट दिया गया है। बस्ती की कप्तानगंज सीट से रामप्रसाद चौधरी, महदेवा से दूधराम, गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से विनय शंकर तिवारी, सहजनवां सीट से जीएम सिंह को ​प्रत्याशी बनाया गया है।

इससे पहले मायावती ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के 100 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की थी। वहीं, बीते गुरुवार और शुक्रवार को 100-100 प्रत्याशियों की 2 सूचियां जारी की जा चुकी है।

माया की रणनीति

-हालांकि, उन्होंने सूची जारी करने से पहले जाति और वर्ग के आधार पर प्रत्याशियों के आंकड़े भी दिये थे, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुला उल्लंघन था।

-इससे पहले 2 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने साफ निर्देश दिये थे कि चुनाव के दौरान धर्म और जाति के नाम पर वोट नहीं मांगे जा सकते।

-इन सूचियों के ऐलान के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया था कि मायावती ने दलित-मुस्लिम वोटों के गठजोड़ पर भरोसा जताया है।

-उन्होंने कुल 97 मुस्लिम, 113 सवर्ण, 106 पिछड़े वर्ग से और 87 दलित प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का ऐलान किया था।

-सपा में बिखराव और बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए मुस्लिम उनके पक्ष में मतदान कर सकते हैं।

आगे स्लाइड्स में जानिये बसपा की चौथी सूची में कौन कहां से लड़ेगा चुनाव…

Similar News