लखनऊ: कौमी एकता दल (कौएद) के सपा में विलय के बावजूद भी जब अंसारी बंधु चुनाव में साइकिल पर सवार नहीं हो सके तो उन्होंने बसपा का रूख किया। इसको लेकर बीते दो दिनों से पूर्वांचल की राजनीति भी गरमा रही थी, जिसके बाद उनका टिकट पार्टी में पक्का माना जा रहा था। बताया जा रहा है कि बसपा ने मुख्तार अंसारी को मऊ सदर और सिबगतुल्लाह अंसारी को मोहम्मदाबाद से टिकट दे दिया है।
सपा सरकार के पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के बसपा ज्वाइन करने के बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गई थी क्योंकि सपा में कौएद के विलय में चौधरी ने अहम भूमिका निभाई थी। अब जब वह बसपा में नई पारी की शुरूआत कर चुके हैं तो सपा में हाशिए पर आ चुके अंसारी बंधुओं की लिए पार्टी में नई राह बनाएंगे। बता दें कि बसपा ने मऊ सदर से मनोज राय, घोसी से वसीम इकबाल और मोहम्मदाबाद से विनोद राय को प्रत्याशी बनाया है।