प्रदेश के काबीना मंत्री शाहिद मंजूर पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान ही कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर द्वारा लोगों को साइकिलें बांटी गईं। साइकिल सपा का चुनाव चिह्न है। मंत्री शाहिद मंजूर पर चुनाव सेल के नोडल अधिकारी श्रवण कुमार के निर्देश पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।;
मेरठ: कैबिनेट मंत्री शाहिद मंज़ूर पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उन पर धारा 144 तोड़ने और चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार देने का आरोप है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मंत्री पर मुकदमा
-सपा सरकार के मंत्री शाहिद मंजूर पर चुनाव सेल के नोडल अधिकारी श्रवण कुमार के निर्देश पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
-एसओ गंगानगर मोहमद असलम की तहरीर पर मंत्री शाहिद मंज़ूर और उनके समर्थक फहीमुद्दीन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ।
-उन पर धारा 144 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत प्रलोभन के लिए उपहार देने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
आचार संहिता का उल्लंघन
-जानकारी के मुताबिक, अम्हेडा आदिपुर में सपा कार्यकर्ता फहीमुद्दीन के घर पर सपा का कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
-आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान ही कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर द्वारा लोगों को साइकिलें बांटी गईं। साइकिल सपा का चुनाव चिह्न है।
-साइकिलें बांटे जाने की सूचना पर गंगानगर पुलिस ने मकान पर छापा मार कर मकान मालिक फहीम और एक अन्य युवक विष्णु को हिरासत में ले लिया।
-इस दौरान पुलिस ने मकान पर लगे समाजवादी पार्टी के बैनर और झंडे उतरवा दिये।
-एसओ गंगानगर का कहना है कि सूचना मिलने पर छापा मारा गया और मौके पर मिली सामग्री जब्त कर ली गई।
-मामले में एसएसपी रविंद्र गौड़ ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है और चुनाव आयोग के आदेशों का पालन किया जाएगा।
आगे स्लाइड्स में देखिए मामले से जुड़े कुछ और फोटोज...