आत्माओं को जगाने के लिये प्रत्याशी ने किया हवन, कहा-प्रचार और बूथ संभालेंगी मृतात्माएं

निर्दलीय प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने कहा कि जो किसान बिना गन्ना भुगतान के शहीद हो गए उनकी आत्मा हमारे श्मशान घाट पर भटक रही थीं। पोलिंग एजेंट और बूथों का प्रभारी बना रहा हूं।;

Update:2017-02-19 18:25 IST

गोरखपुर: विधानसभा चुनाव जीतने के लिये प्रत्याशी हर दांव-हर पेंच आजमाने में जुटे हैं। इस कड़ी में एक अनोखी तरकीब ढूंढ निकाली गोरखपुर के चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के एक निर्दलीय प्रत्याशी ने। प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने सबसे लम्बी अर्थी पर बैठकर मृत गन्ना और अन्य किसानों की आत्माओं को जगाने के लिए हवन किया। उनका दावा है कि ये आत्माएं उनके चुनाव का काम संभालेंगी।

आत्माओं का जागरण

-रविवार सुबह चौरी चौरा सीट से निर्दलीय किस्मत आजमा रहे राजन यादव उर्फ़ अर्थी बाबा ने राजघाट में हवन शुरू किया।

-मृत किसान आत्माओं को जगाने के लिये यह हवन विश्व की सबसे लंबी अर्थी पर बैठकर किया।

-प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने कहा कि उन्होंने यहां आत्माओं को आहुति दी।

-प्रत्याशी का दावा है कि अब ये आत्माएं उनकी पोलिंग एजेंट बनेंगी और बूथ का काम संभालेंगी।

बूथ संभालेंगी आत्माएं

-इतना ही नहीं, अर्थी बाबा ने कहा कि देश के भ्रष्ट नेताओं ने सदन को गंदा कर दिया है जिसे साफ करने के लिये श्मशान को साफ कर रहा हूं।

-उन्होंने कहा कि भ्रष्ट नेता पैसे देकर एजेंट बना लेते हैं, लेकिन गरीबों के पास चुनाव लड़ने के पैसे और एजेंट नहीं होते।

-अर्थी बाबा ने कहा कि जो किसान बिना गन्ना भुगतान के शहीद हो गए उनकी आत्मा हमारे श्मशान घाट पर भटक रही थीं।

-इन्हीं भटकती आत्माओं को जगा कर मैं पोलिंग एजेंट और बूथों का प्रभारी बना रहा हूं।

आत्माओं को प्रचार का आदेश

-बाबा ने जोर जोर से आदेश देते हुए आत्माओं से कहा कि घर घर जाओ और लोगों को सपने में जाकर मुझे वोट देने को कहो।

-राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने कहा कि ये आत्माएं लोगों को बताएंगी कि उन्हें मेरे चुनाव चिह्न पर वोट देना है।

-गोरखपुर में 4 मार्च को चुनाव है। अब देखना है कि अर्थी बाबा की आत्माएं कितना प्रचार कर पाती हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News