सपा के 3 प्रत्याशियों पर गिरी गाज, आचार संहिता के उल्लंघन के मुकदमे दर्ज
आरोप है कि विधायक नवाब जान ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अपने घर पर एक सभा करके करीब 200 लोगों को आसरा आवास योजना के आवंटन पत्र बांटे। नवाब जान ठाकुरद्वारा विधान सभा सीट से विधायक हैं और अखिलेश गुट ने इन्हें यहां से सपा का उम्मीदवार घोषित किया है।
आगरा/गोरखपुर/मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के तीन प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता के मामले में फंस गए हैं। आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी क्षमा जैन, मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से प्रत्याशी नवाब जान और गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार विजय बहादुर यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रत्याशियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है.
सपा प्रत्याशी फंसे
-आगरा दक्षिण सीट से सपा प्रत्याशी क्षमा जैन ने प्रचार के लिए नाई की मंडी क्षेत्र में घरों, दुकानों और टेलीफोन के पोल पर पोस्टर लगवा दिए।
-इन पोस्टरों पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम नहीं था और न इसके लिए भवन स्वामियों से अनुमति ली गई थी।
-पुलिस ने वीडियोग्राफी कराने के बाद भवन स्वामियों से अनुमति लिए जाने के बारे में जानकारी ली।
-भवन स्वामियों ने पुलिस को लिख कर दिया है कि उनसे इसकी अनुमति नहीं ली गई।
-प्राथमिक कार्यवाही के बाद पुलिस ने क्षमा जैन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया।
-इंस्पेक्टर नाइ की मंडी, अजय सिंह ने बताया कि मामले में आगे की जांच और कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
प्रत्याशी ने बांटे आवास के पत्र
-मुरादाबाद में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब जान खां पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है।
-आरोप है कि विधायक नवाब जान ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अपने घर पर एक सभा करके करीब 200 लोगों को आसरा आवास योजना के आवंटन पत्र बांटे।
-नवाब जान के समर्थकों ने इस कार्यक्रम के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे।
-नवाब जान ठाकुरद्वारा विधान सभा सीट से विधायक हैं और अखिलेश गुट ने इन्हें यहां से सपा का उम्मीदवार घोषित किया है।
आचार संहिता का उल्लंघन
-गोरखपुर में आचार संहिता के पालन के लिये चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान ग्रामीण विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी विजय बहादुर यादव की गाड़ियों पर झंडे-पोस्टर लगे मिले।
-पुलिस ने गाड़ियों से झंडे-पोस्टर उतरवा कर प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया।
-सपा प्रत्याशी के अलावा यहां बसपा के प्रत्याशी जनार्दन चौधरी, कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी आदिल अख्तर, निर्दलीय प्रत्याशी नफीस अख्तर और विपिन सिंह की गाडियों पर भी पुलिस ने झंडे-पोस्टर लगे पाए।
-पुलिस के अनुसार इन सभी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है और कार्यवाही की जा रही है।
-एसएसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि आचार संहिता के पालन के लिए चेकिंग अभियान चुनाव तक नियमित रूप से जारी रहेगा।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...