केंद्रीय चुनाव आयोग के लखनऊ दौरे पर मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग हुई तेज

Update:2017-02-08 19:26 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद और मुख्य सचिव राहुल भटनागर के खिलाफ एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का आयोग से शिकायत करने का सिलसिला शुरू हो गया है। दरअसल मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए दो दिन के लखनऊ दौरे पर है। ऐसे में सूबे के आला अधिकारियो को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के करीबी होने की वजह से इन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

मुख्यमंत्री के करीबी होने की वजह से मिल रहा फायदा

उत्तर प्रदेश की सियासी मिजाज़ का जायज़ा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम ज़ैदी ने बुधवार को सभी सियासी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। इस बैठक में भाजपा ने आयोग को शिकायती पत्र सौंप कर मुख्य सचिव राहुल भटनागर और पुलिस के आला अफसर जावीद अहमद के खिलाफ शिकायत करते हुए उन्हें जल्द ही पद से हटाने की मांग की है। इस दौरान भाजपा नेताओ ने मुज़फ्फरनगर , शामली और कैराना में निष्पक्ष चुनाव को लेकर भी सवाल उठाये हैं। भाजपा ने आयोग को शिकायती पत्र सौप कर राजधानी में हो रही लगातार हत्या की वारदातो का संज्ञान लेने की भी मांग की है।

अधिकारियों के तबादले को लेकर भाजपा पहले भी कर चुकी है आयोग से शिकायत

यह पहली बार नहीं है जब भाजपा ने सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर और जावीद अहमद के खिलाफ कोई शिकायत की है। इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने अपने लखनऊ दौरे के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकेटेश से मुलाक़ात करते हुए इन अधिकारियों को समाजवादी पार्टी का करीबी करार देते हुए इनके तबादले की मांग की थी। वहीं दिल्ली में भी वेकैंया नायडू ने उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव के लिए इन अफसरों समेत दूसरे अफसरों के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम करने के लिए आयोग से शिकायत की थी।

भाजपा के साथ रालोद ने भी सरकार पर साधा निशाना

नसीम ज़ैदी के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में भारतीय जनता पार्टी की तरह रालोद ने भी सरकार पर निशाना साधा। रालोद नेता अनिल दुबे ने आयोग से सूबे में चुनाव के लिए केंद्रीय पुलिस बल की सुरक्षा की मांग की है। रालोद ने पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पक्षपात और चुनाव को प्रभावित करने वाले अधिकारियो और पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की है।

सपा ने भी भाजपा और बसपा के बयानबाज़ी के खिलाफ आयोग को सौंपा ज्ञापन

भाजपा-बसपा और रालोद की शिकायत पर पार्टी के बचाव में उतरे सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने इसे सियासी दलों की साज़िश करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और बसपा चुनाव को प्रभावित करने के लिए गलत बयानबाज़ी कर रही है। राजेंद्र चौधरी ने भाजपा और बसपा के आरोप को बेबुनियाद बताया है और विरोधियों की बयानबाज़ी पर लगाम लगाने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है।

Tags:    

Similar News